उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें

मुज़फ्फरनगर में पुलिस ने किया अवैध तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में हथियार बरामद

मुज़फ्फरनगर में पुलिस ने किया अवैध तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में हथियार बरामद

मुजफ्फरनगर। थाना बुढ़ाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से भारी मात्रा में बने और अधबने तमंचे, गोलियां और शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं।बुढ़ाना कस्बे में चल रही इस अवैध फैक्ट्री से पुलिस ने कुल 20 तमंचे बरामद किए हैं, जिनमें से 10 पूरी तरह तैयार थे, जबकि 10 अधबने अवस्था में थे। इसके साथ ही 6 जिंदा कारतूस और 6 लोहे की नालें भी बरामद हुई हैं, जो तमंचों की बैरल बनाने में इस्तेमाल होती थीं।

एसपी देहात आदित्य बंसल ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में मेहरबान, कय्यूम और राहुल शामिल हैं। इनमें से कय्यूम और राहुल पहले भी अवैध हथियार बनाने के मामले में जेल जा चुके हैं। कय्यूम कारपेंटर का काम करता है, जबकि मेहरबान पूरे गिरोह का संचालन करता था। वही इन दोनों को सामान मुहैया कराता था और आगे हथियारों की डीलिंग करता था।एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि”थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है। मौके से तीन अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं। इनके पास से कुल 20 तमंचे, 6 जिंदा कारतूस और हथियार बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं। पूछताछ में जिन लोगों को इन्होंने तमंचे बेचे हैं, उनके नाम भी सामने लाए जाएंगे और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!