
नवीन अनमोल एप्लीकेशन एवं आर.सी.एच पोर्टल का चिकित्सा अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण
———–
खण्डवा//शासन के निर्देशानुसार नवीन अनमोल एप्लीकेशन और आर.सी.एच. पोर्टल 2.0 का चिकित्सा अधिकारियों को नंदकुमार सिंह चौहान शासकीय मेडिकल कॉलेज सह श्री दादाजी धूनी वाले जिला चिकित्सालय खंडवा के ए-ब्लॉक के सभा कक्ष में मंगलवार को प्रशिक्षण दिया गया । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत ने बताया कि अनमोल एप्लीकेशन तथा पोर्टल के नये वर्जन में गर्भवतियों के पंजीयन के लिये समग्र आई.डी., आधार कार्ड तथा बैंक खाते की ईकेवायसी अनिवार्य रूप से होना चाहिये। जननी सुरक्षा व प्रसुति सहायता योजना के पात्र हितग्राहियों को भुगतान के लिये समग्र से आधार लिंक करवाना तथा आधार कार्ड से बैंक खाता लिंक करवाना होगा, तभी प्रोत्साहन राशि का भुगतान सीधे खाते में जमा होगा । उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों से कहा कि सभी को अनमोल एप्लीकेशन की जानकारी हो, ताकि हाईरिस्क गर्भवती महिलाओं की जानकारी तत्परता से मिल सके एवं मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाई जा सके ।
गर्भवती महिला के पंजीयन के समय पति-पत्नि के समग्र आई.डी. एक ही परिवार सूची में अपडेट करवाना होगा, ताकि पंजीयन के समय किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो एवं भुगतान समय पर प्राप्त हो सके। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ.अनुरूद्व कौशल, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रश्मि कौशल, प्रोफेसर डॉ. निशा पंवार, डॉ. सुनील बिजोलिया, डी.पी.एम. श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी उपस्थित थे ।
P