ताज़ा ख़बरें

खंडवा शहर मे रामनवमी त्योहार के अवसर पर शांति व सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व मे निकाला गया फ्लैग मार्च

खास खबर

एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा
खंडवा शहर मे रामनवमी त्योहार के अवसर पर शांति व सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व मे निकाला गया फ्लैग मार्च
खंडवा, 05 अप्रैल 2025 पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय के निर्दशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री महेंद्र तारणेकर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री राजेश रघुवंशी के मार्गदर्शन मे शहर में दिनांक 06.04.25 को रामनवमी त्योहार व शोभा यात्रा के दौरान शांति व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापक तैयारी की गई है। इस अवसर पर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था की दृष्टि से 08 राजपत्रित अधिकारी, जिला पुलिस बल, विशेष सशस्त्र बल, वन विभाग एवं कोटवार सहित कुल 550 अधिकारी एवं कर्मचारी ड्यूटी पर लगाए गये है।
जिला मुख्यालय खंडवा मे रामनवमी त्योहार को देखते हुए शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस एवं प्रशासन द्वारा दिनांक 05.04.25 को संयुक्त रूप से संवेदनशील इलाकों मे वाहनों द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री महेंद्र तारणेकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री राजेश रघुवंशी, एडीएम खंडवा श्री अरविन्द चौहान, एसडीएम खंडवा श्री बजरंग बहादुर, नगर पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव बारंगे, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अनिल सिंह चौहान, उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री आनंद स्वरूप सोनी, उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा शाखा श्रीमती नेहा पच्चीसिया, तहसीलदार श्री महेश सोलंकी, थाना प्रभारी कोतवाली निरी. अशोक सिंह चौहान, थाना प्रभारी मोघट रोड निरी. धीरेश धारवाल, थाना प्रभारी पदमनगर निरी. प्रवीण आर्य एवं सूबेदार धरम सिंह जमोद सहित अन्य पुलिस बल सम्मिलित हुए।
कंट्रोल रूम से वाहनों द्वारा फ्लैग मार्च करते हुए शहर के प्रमुख मार्ग टपालचाल, कहारवाडी, बजरंग चौक, जयअम्बे चौक, जलेबी चौक, शनिमंदिर, गौशाला, इंदौर नाका, पदमनगर, पड़ावा, अमीर मेडिकल, शिवाजी चौक, लाल चौकी, नवचंडी, चहल-पहल होटल, रामेश्वर रोड, बड़ाबम, इमलीपुरा, शिवाजी चौक, नगर निगम, घंटा घर, बॉम्बे बाजार, केवलराम, रेल्वे तिराहा, बस स्टैन्ड होते हुए वापस कंट्रोल रूम मे समापन हुआ।
खंडवा पुलिस द्वारा रामनवमी शोभा यात्रा जुलूस के दौरान मार्ग पर लगे CCTV कैमरों से 24 घंटे CCTV कंट्रोल रूम से सतत निगरानी रखने की तैयारी की गई है। रामनवमी शोभा यात्रा के आयोजन के पूर्व ड्रोन कैमरों से संवेदनशील स्थानों की निगरानी और सर्चिंग की जा रही है। खंडवा पुलिस द्वारा शहर के असामाजिक तत्वों तथा साइबर टीम द्वारा सोशल मीडिया पर भी सतत निगरानी रखी जा रही है। असामाजिक तत्वों, संवेदनशील स्थलों/चौराहों और संदिग्ध लोगों पर शहर मे कैमरों से पुलिस निगरानी रखेगी।
पुलिस अधीक्षक खंडवा द्वारा रामनवमी पर्व के अवसर पर सभी समाजजनों एवं शोभा यात्रा के आयोजकों से रामनवमी त्योहार को शांति पूर्वक एवं हर्षउल्लास के साथ मनाये जाने की अपील की गई है। असामाजिक तत्वों को चेतावनी दी गई है कि धार्मिक आयोजनों में किसी भी प्रकार का विघ्न डालने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!