
भजन संध्या विनती के बुलावे के साथ झुलाया भगवान महावीर का पालना,
टष्ट्र मंडल द्वारा महावीर दिगंबर जैन मंदिर प्रांगण में शानदार भजन संध्या, सांस्कृतिक कार्यक्रम की हुई प्रस्तुति,
खंडवा। बाजे कुण्डलपुर में बधाई जहां महावीर जन्मे.., उस प्यारे महावीरा का नाम लो साथियों बिगड़ों हुआ बनेगा सारा काम साथियों.., सिद्धार्थ के द्वार बधाई देने चलो जहां त्रिशला देवी जाए महावीर जी कराय…, मेरे महावीर झूले पालना… जैसे अन्य संगीतमय भजनों की प्रस्तुति घासपुरा महावीर जैन मंदिर में टष्ट्रमंडल द्वारा आयोजित भजन संध्या विनती के बुलावे एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुत की गई। समाज के सचिव सुनील जैन ने बताया कि हजारों वर्ष पूर्व बिहार के कुण्डलपुर में चैत्र शुक्ल तेरस के दिन मां त्रिशला के यहां भगवान महावीर ने जन्म लिया और जन्म से ही वे कर्मयोगी बने और अहिंसा का पाठ पढ़ाया। ऐसे अहिंसा के पुजारी भगवान महावीर की जन्म जयंती 10 अप्रैल को सकल जैन समाज द्वारा धार्मिक उल्लास के साथ मनाई जाएगी। इसके पूर्व समाज के अलग-अलग मंडलों द्वारा भजन संध्या के साथ विनती बुलावों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन प्रतिदिन किया जा रहा है। सुनील जैन ने बताया कि शनिवार को आयोजित भजन संध्या में रैनी लोहाडिया, नीति गोधा, मीस्टी गदिया द्वारा मंगलाचरण किया गया,नवीन बहू मंडल द्वारा गर्भ जन्म कल्याण की शानदार प्रस्तुति अहिंसा, मेघा पहाड़िया अर्पिता रावका एवं उनकी टीम द्वारा दी गई, साथ ही अर्पिता रावका ञिशला मंडल ग्रुप द्वारा महावीर तप कल्याणक पर नृत्य नाटिका के साथ शानदार गरबे की प्रस्तुति दी गई, घासपुरा महावीर जैन मंदिर में भजन संध्या के माध्यम से संगीतमय भजनों की प्रस्तुति दी गई वहीं केसरिया केसरिया आज हमारो रंग केसरिया गरबा करते हुए भगवान महावीर का आकर्षक पालना सजाकर झुलाया। संगीत की प्रस्तुति मनोज जोशी द्वारा दी गई, भजन संध्या में अध्यक्ष दिलीप पहाड़िया, वीरेंद्र जैन, पंकज छाबड़ा, विजय सेठी, सुनील जैन पवन रावका सुरेश लोहाडिया,राजेंद्र छाबड़ा, प्रेमांशु चौधरी सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे। प्रश्न उत्तर कार्यक्रम ममता कासलीवाल द्वारा प्रस्तुत किया गया, कार्यक्रम का संचालन पंकज छाबड़ा ने किया आभार दिलीप पहाड़िया ने माना ।