
आज जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की पुण्य तिथि के अवसर पर नगर निगम को यह भी याद नहीं रहा कि उनकी पुण्य तिथि पर उनके स्मारक की सफाई भी करा दे नगर निगम मूर्ति तो लगा देती है महापुरुषों की उनकी सफाई व्यवस्था बिजली की व्यवस्था का भी ध्यान रखना चाहिए जो नगर निगम नहीं रख पाती
आज आगरा,शहीद नगर पुलिस चौकी के पास कर्पूरी ठाकुर जी की प्रतिमा पर एक स्मारक है जहां पर गुज़रते समय देखा कि वहां कोई भी सफाई तक नहीं की गई थी यहां से गुज़रते समय टीम कांग्रेस आगरा द्वार उनका स्मारक पर साफ-सफाई और मल्यापन किया गया।
इस अवसर पर सचिन ऋषि ,बशीर उल हक ,कुँवर बहादुर सिंह, कुलभूषण सिंह ,रोहित पेगोरिया आशीष अग्रवाल, उमाशंकर उपाध्याय, कमल सेनी आदि उपस्थित रहे