ताज़ा ख़बरें

खालवा ब्लॉक के ग्राम धामा में स्वास्थ्य शिविर में 70 मरीजों का किया स्वास्थ्य परीक्षण

खास खबर..

खालवा ब्लॉक के ग्राम धामा में स्वास्थ्य शिविर में 70 मरीजों का किया स्वास्थ्य परीक्षण
———
खण्डवा//कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता के मार्गदर्शन में खालवा ब्लॉक के ग्राम धामा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. शैलेन्द्र कटारिया ने बताया कि ग्रामीणजनों को उनके गांव में ही चिकित्सा विशेषज्ञ की स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ग्राम धामा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर 70 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क उपचार किया गया। जिसमें 2 बच्चों को एन.आर.सी. भेजा गया और 4 हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं को खालवा अस्पताल में भेजा गया। शिविर में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. राकेश खेड़ेकर, डॉ.प्रकाश पटेल, डॉ.शैलेन्द्र राठौर द्वारा सेवायें दी गई। शिविर में आये ग्रामीणजनों को धरती आबा के तहत आयुष्मान कार्ड व 70 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के कार्ड भी बनाने के लिये प्रेरित किया। साथ ही ग्रामीणजनों को स्वास्थ्य विभाग की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई। इस दौरान बी.पी.एम. श्री प्रधान, ए.एन.एम., आशा, आशा सुपरवाईजर के द्वारा सेवायें दी गई।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!