
मुज़फ्फरनगर। नई मंडी क्षेत्र के मखियाली गांव में बच्चों के आपसी विवाद ने अचानक बड़ा रूप ले लिया। मामूली झगड़े ने देखते ही देखते हिंसक रूप धारण कर लिया, जिसमें लाठी-डंडों के साथ-साथ धारदार हथियार और गोली तक चल गई। इस हिंसक घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के आधार पर नई मंडी पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए दबंगों की पहचान शुरू कर दी है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।पीड़ित हारून ने थाना नई मंडी में दी गई तहरीर में बताया कि बच्चों के झगड़े में बीच-बचाव करने उसका पुत्र शाहनजर गया था, तभी गांव के ही इमरान पुत्र हनीफ ने मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित ने बताया कि उसी समय 7-8 लोग एकजुट होकर लाठी-डंडे और धारदार हथियार लेकर उनके घर में घुस आए और हमला बोल दिया। हमले के दौरान उनके घर आए मेहमान भी घायल हो गए। इस हमले में परिवार के लगभग आधा दर्जन सदस्य घायल हुए हैं।घटना की तहरीर मिलने और वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। नई मंडी पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।