ताज़ा ख़बरें

मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का जन्म महोत्सव धार्मिक उत्सव के साथ नगर नगर के मंदिरों में मनाया गया,

बड़ा बम स्थित माहेश्वरी समाज के राम मंदिर में महा आरती के पश्चात हुआ प्रसादी का वितरण,

एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा

मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का जन्म महोत्सव धार्मिक उत्सव के साथ नगर नगर के मंदिरों में मनाया गया,

बड़ा बम स्थित माहेश्वरी समाज के राम मंदिर में महा आरती के पश्चात हुआ प्रसादी का वितरण, 0

खंडवा।। धर्म, न्याय, नैतिकता,उच्च आदर्शों का पालन करने वाले मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम हिंदू धर्म के प्रमुख देवता है, उन्हें विष्णु का अवतार माना जाता है, पूरे जिले के साथ ही खंडवा में भगवान श्री राम का जन्म महोत्सव धार्मिक उत्साह के साथ मनाया गया, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि राम जन्म उत्सव पर प्रातः जहां भगवान श्री राम की रथ यात्रा निकली वहीं दोपहर 12:00 बजे खंडवा के मंदिरों हरीगंज स्थित जूना राम मंदिर, बड़ा बम स्थित प्राचीन राम मंदिर,गोलमाल बाबा राम मंदिर, विट्ठल बजरंग चौक स्थित स्थित मुनि बाबा मंदिर बड़ा बम स्थित माहेश्वरी समाज राम मंदिर सहित अनेक मंदिरों में भगवान के जन्म अवसर पर महाआरती का आयोजन आयोजित हुआ,आरती के पश्चात राम स्तुति कर प्रसादी का वितरण मंदिरों में किया गया, अनिल बाहेती ने बताया कि भगवान श्री राम का जन्मोत्सव माहेश्वरी समाज खंडवा द्वारा धूमधाम से राम मंदिर खंडवा में मनाया गया,इस अवसर पर, प्रातः काल भगवान का अभिषेक श्रृंगार पंडित राजकुमार दाधीच ने किया 12:00 भगवान की आरती एवं पूजन माहेश्वरी ट्रस्ट बोर्ड के अध्यक्ष नारायण बाहेती, सचिव विजय राठी ,समाज के अध्यक्ष दीपक धुत सचिव संतोष राठी ,अनिल बाहेती ,मुकेश झंवर,मनीष काबरा, दिनेश गिलड़ा ,सुभाष जाखेटिया, कला परवाल, समाजसेवी सुनील जैन ने किया, यह राम मंदिर 125 वर्ष पुराना है मंदिर में सभी त्योहार उत्साह के साथ मनाए जाते हैं समाज की महिलाओं ने भजन किये।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!