
जिला मुख्यालय खंडवा के साथ ही पूरे जिले के बुथो पर भी पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया,
हमारे वरिष्टों ने जो पौधे का रोपण किया था वह भाजपा के रूप में वटवृक्ष बन चुका है, ,,जिला अध्यक्ष श्री तोमर,,
खंडवा । भाजपा का स्थापना दिवस जिला कार्यालय सहित जिले के सभी मंडलों एवं बुथ स्तर पर में मनाया गया। प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया जिला कार्यालय पर सुबह पार्टी का ध्वज फहराया गया। सभी मंडलों एवं भूतों पर कार्यक्रम आयोजित हुए जिसमें पंडित दीनदयाल उपाध्याय डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया एवं पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपने घरों में भाजपा का ध्वज फहराया, प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि भाजपा कार्यालय में जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह तोमर की अध्यक्षता में पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया इस अवसर पर सभी अतिथियों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर भारत माता की जय वंदे मातरम के साथ कार्यक्रम आयोजित हुआ , इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह तोमर ने कहा कि 6 अप्रैल 1980 को मुंबई में भाजपा की स्थापना हमारे पार्टी के महापुरुषों ने की थी, हम सब प्रतिवर्ष पार्टी का स्थापना दिवस उत्साह के साथ मनाते हैं, हमें गर्व है कि हमारे पार्टी के वरिष्टों ने जो पौधे का रोपण किया था वह आज भाजपा के रूप में वटवृक्ष का रूप ले चुका है, हम सबके लिए गर्व का विषय है कि हमारे पार्टी के वरिष्ठ जनों एवं कार्यकर्ताओं की मेहनत से आज हमारी पार्टी विश्व की सिरमौर बन चुकी है स्थापना दिवस पर आप सभी को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं, आयोजित कार्यक्रम को महापौर, विधायक, पार्टी पदाधिकारी ने भी संबोधित करते हुए पार्टी के प्रसंग सुनाए और कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी, स्थापना दिवस के अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री तोमर ने लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान भी किया, स्थापना दिवस के इस कार्यक्रम में कार्यालय में जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह तोमर, महापौर अमृता अमर यादव, विधायक कंचन मुकेश तनवे,पूर्व जिला अध्यक्ष सेवादास पटेल, सुभाष कोठारी,हरीश कोटवाले, महामंत्री राजेश तिवारी, अरुण सिंह मुन्ना पूर्व विधायक देवेंद्र वर्मा,ममता बोरसे, दिनेश पालीवाल, अमर यादव,मुकेश तनवे,प्रवक्ता सुनील जैन नंदन करोड़ी,सुरेंद्र अग्रवाल,दिना पवार, धर्मेंद्र बजाज, सुधांशु जैन, प्रदीप यादव, देवेंद्र सिंह यादव, जीवन डीडोरै विवेक सारसर,मोहन गंगराड़े, मंगलेश तोमर श्रृंगी उपाध्यक्ष, भरत पटेल, देव भावसार, निलेश निदाने सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राजेश तिवारी ने किया एवं आभार सुधांशु जैन ने माना।