
पीस कॉन्वेंट स्कूल मवई में वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न
साद खान उ
मवई (अयोध्या): पीस कॉन्वेंट स्कूल मवई में सत्र 2024 के समापन अवसर पर वार्षिकोत्सव एवं परीक्षा परिणाम वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नर्सरी से कक्षा 8वीं तक के मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल, अंक पत्र व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व विद्यालय के प्रबंधक मोहम्मद राशिद खां ने विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि जिन बच्चों को इस बार स्थान प्राप्त नहीं हुआ है, वे निराश न हों, बल्कि अगली बार और अधिक मेहनत करें।
इस अवसर पर अब्दुल हमीद मेमोरियल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मोहम्मद शमीम खां ने छात्रों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यक्ति को न केवल ज्ञान देती है, बल्कि उसे अनुशासित जीवन जीने की दिशा भी देती है।
विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका प्रियंका रस्तोगी ने कहा कि विद्यालय निरंतर प्रगति कर रहा है और इसका श्रेय सभी अध्यापकों की मेहनत तथा अभिभावकों के सहयोग को जाता है।
कार्यक्रम में शिक्षकगण प्रियंका रस्तोगी, शुभम्, रवि, वीरेंद्र, नीरज कश्यप, रीना रस्तोगी, ज्योति मिश्रा, ज्योति वर्मा, गणेश, सुनील, कामनी आदि उपस्थित रहे।