
चैत्र नवरात्र अष्टमी पर माता को भक्तों ने लगाया अठवाई का भोग
अमरपुर ब्लॉक के ग्राम नादा माल में चैत्र नवरात्र पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। चैत्र नवरात्र के अष्टमी तिथि पर देवी खेरमाई मंदिर में अठवाई का भोग माता को लगाया गया।इस अवसर पर भोग लगाने मंदिरों में भक्तों की कतार लगी रही। दिनभर श्रद्धालूजन देवी मंदिर पहुंचकर माता खेरमाई को अठवाई भोग लगाने कतारबद्ध लगे रहे। ग्राम नादा माल,के खेरमाई मंदिर प्रमुख देवी मंदिरों व शक्तिपीठों, खैरमाई में अष्टमी तिथि पर हवन,पूजन किया गया। श्रद्धालुओं ने पूजा आराधना कर भेंटकर परिवार की सुख समृद्धि की प्रार्थना की। माना जाता है की यहां जेबी आश लेके आते है माता खेरमाई मंदिर में मनोकामना पूरी होता है
brp_mask:0;
brp_del_th:null;
brp_del_sen:null;
delta:null;
module: photo;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 8;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;HdrStatus: off;albedo: ;confidence: ;motionLevel: 0;weatherinfo: null;temperature: 42;