टिमरनी नगर के सीतलामाता मंदिर में अष्टमी की रात में दर्शनों के लिए भारी भीड़ देखने को मिली
आम जनता ने टिमरनी के प्रसिद्ध सीतलामाता मंदिर में अष्टमी को अच्छी खासी भीड़ देखने को मिलो साथ में प्रति वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी सूर्या टावर के पास मा काली जी की प्रतिमा बैठा कर पूरी श्रद्धा से 8 दिन सेवा भाव से पूजा अर्चना कर दर्शन कर आशीर्वाद लिया