मेजा, प्रयागराज (प्रभांशु द्विवेदी)।मेजा के तिगजा गांव में रात को उस समय हड़कंप मच गया, जब बम फटने की आवाज से पूरा परिवार अहम सा गया। एक बम फटने की जानकारी मिली है जबकि एक बम नहीं फटा था। घर की खिलाड़ी के पास बम फटने से खिड़की की दीवार दरक गई और बम फटने वाले स्थान पर रखे जूते चप्पल के चिथड़े उड़ गए। सूचना पर इलाकाई पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई।