
बडौद से संजय जैन की रिपोर्ट
जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप बड़ोद एवं मुरलीधर कृपा हॉस्पिटल मक्सी के संयुक्त तत्वाधान में श्रीमहावीर जैन विद्या मंदिर बड़ोद में निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का
आयोजन रखा गया जिस्म की मक्सी के नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर विजय पटेल, प्रवीण भावसार, ऑप्टिकल
योगेश विश्वकर्मा, तूफान सिंह, के साथ ग्रुप अध्यक्ष प्रकाश चौरडिया कालू नलवाया,पूरन सिंह, और ग्रुप के सभी सदस्यों ने अपना इस नेत्र परीक्षण शिविर में
योगदान दिया आज 95 मरीज ने अपना नेत्र परीक्षण करवाया और 15 मरीज को ऑपरेशन हेतु चयनित कर
मक्सी ले जाया गया जिनका की ऑपरेशन ओर सभी सेवा निशुल्क