
एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा
खालवा ब्लॉक के सभी सेक्टर स्तर पर स्वास्थ्य कायकर्ताओं की बी.एम.ओ. ने ली बैठक
धरती आबा व 70 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान कार्ड बनाने के दिये निर्देश
——–
खण्डवा//खालवा ब्लॉक के खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. शैलेन्द्र कटारिया ने शनिवार को सभी सेक्टर स्तर पर सी.एच.ओ., ए.एन.एम. व आशा कार्यकर्ता की बैठक लेकर शेष बचे पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिये।बैठक में उन्होंने कहा कि हितग्राहियों की लिस्ट अनुसार सभी पात्र बचे हितग्राहियों के घर घर जाकर आयुष्मान कार्ड 3 दिवस में बनाये जायें। साथ ही ग्रामीणजनों को स्वास्थ्य सेवाओं की व स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी भी दें।डॉ. कटारिया ने रोशनी सेक्टर में सभी सी.एच.ओ. व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से कहा कि आयुष्मान कार्ड के साथ-साथ अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों की लक्ष्य पूर्ति भी की जाये। इस दौरान सेक्टर मेडिकल ऑफिसर डॉ. संतोष मोरे मौजूद थे। इसी क्रम में सेक्टर आशापुर, गुलाई, खार, खालवा के अंतर्गत सभी कर्मचारियों की बैठक ली गई।