ताज़ा ख़बरें

खण्डवा के रेहांश ,और एकांश श्रीमाली ने अन्तर्राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में किया शानदार प्रदर्शन,

खास खबर

खण्डवा के रेहांश ,और एकांश श्रीमाली ने अन्तर्राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में किया शानदार प्रदर्शन,

खण्डवा ।। विगत 5 वर्षों में खण्डवा के शतरंज खिलाङ़ियों ने राष्ट्रीय अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओ में खण्डवा का नाम रोशन किया है l समाज सुनील जैैन ने बताया कि वरिष्ठ शतरंज प्रशिक्षक एवं अन्तर्राष्ट्रीय अंपायर सुनील शर्मा एवं अन्य प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण से शतरंज के खिलाड़ी अपना शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और खंडवा का नाम रोशन कर रहे हैं, सुनील शर्मा ने बताया कि भोपाल में खेली गई फीडे रेटिंग अन्तर्राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगितामें खण्डवा 8 वर्ष के एकांश और 11 वर्ष रेहाँश श्रीमाली ने 4 अंक प्राप्त किए l सेंट जोसेफ
कॉन्वेंट स्कूल में अध्ययनरत रेहांश ,और एकांश श्रीमाली शर्मा चेस अकादमी में वरिष्ठ प्रशिक्षक सुनील शर्मा से प्रतिदिन प्रशिक्षण लेते हैं l दोनों भाईयो ने इसका श्रेय अपने अभिभावक डॉ. सिद्धार्थ श्रीमाली और डॉ. कीर्ति श्रीमाली और अपने प्रशिक्षक सुनील सर को देते हैं l
प्रशिक्षक श्री शर्मा ने बताया कि कटनी में आयोजित होने जा रही अंतर्राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता के लिए खण्डवा से स्वरित राठौर और अवि जोशी भाग ले रहे हैं l पिछले 5 वर्षों में खण्डवा से 16 खिलाङ़ियों ने अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लिया है l नित्यानंद मौर्य , प्रज्जवल सिंह चौहान, जतिन मोखले ,लवेश
मोखले ने 1424 से 1539 तक की अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग प्राप्त की है lइसके अतिरिक्त ,अनंत अग्रवाल ,शम्भूराम अग्रवाल , अंशुमन वर्मा , प्रियांश पांडेय, कौशिकी वर्मा सहित खण्डवा के अन्य 6 खिलाड़ियों ने अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में खण्डवा से भाग लिया इसके अतिरिक्त डॉ सी. वी. रमन विश्वविद्यालय खण्डवा में अध्ययनरत नेहा यादव , यशस्वी सिंह परिहार मेघा पटेल , आयुशी बिरला ने वेस्ट झोन ,राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लिया l वहीं दूसरी और स्नेहल पंडित नरेंद्र शर्मा ,गीतांजली जगदीश खेड़े और तनिशा वर्मा केंद्रीय विद्यालय की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लिया।
फीडे के ऑनलाइन प्लेटफार्म पर नित्यानंद मौर्य को एरिना फीडे मास्टर्स और लवेश मोखले और जतिन मोखले को एरीना कैंडीडेट मास्टर्स खिताब भी मिलना खण्डवा के लिए गर्व की बात है l खिलाडियों की सफ़लता पर सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, महापौर अमृता अमर यादव,विधायक कंचन मुकेश तनवे, प्रवक्ता सुनील जैन नवागत जिलाधीश एवं शतरंज के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी मान. ऋषव गुप्ता ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रेषित की साथ ही वरिष्ठ शतरंज खिलाड़ी ,राजकुमार जायसवाल , नरसिंह नीरज, बलवीर सिंह राजपूत , शम्भूराम अग्रवाल ,जयरव टीकेकर ,अम्मार सैफी , सत्यम लाड़ , अभिनीत भट्ट आदि ने शुभकामनाएं दीं l

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!