
एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा
*भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन संपन्न*
खण्डवा, 04 अप्रैल 2025 – माँ नवचण्डी महोत्सव के अंतर्गत खण्डवा में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन भक्तिमय वातावरण में श्रद्धालुओं की आस्था और आध्यात्मिकता को समर्पित रहा।
*दीप प्रज्वलन एवं अतिथियों का स्वागत*
रात्रि 8:00 बजे कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके पश्चात् नगर की मेयर अमृता यादव, अध्यक्ष अनिल विश्वकर्मा, पार्षद मोनिका बजाज, ओम प्रकाश सिलावट, वेद प्रकाश मालाकार , सुवर्णा पालीवाल, राम सिंह रावत एवं अन्य गणमान्य अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया। स्वागत उपयुक्त एस. आर. सिटोले एवं कार्यपालन यंत्री राधेश्याम उपाध्याय द्वारा किया गया।
*सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ एवं भक्ति संध्या*
कार्यक्रम में सागर से पधारे सुप्रसिद्ध कलाकार ऋषि विश्वकर्मा एवं उनकी टीम ने पूरे आयोजन को भक्तिमय बना दिया। उनकी प्रस्तुति में धार्मिक गीतों के साथ-साथ पारंपरिक बुंदेली देवी गीतों ने भी श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया।
इस आयोजन में गणेश स्तुति, भक्ति संध्या एवं भक्तिमती शबरी लीला जैसे नाट्य कार्यक्रमों ने आध्यात्मिकता की गहराई में सभी को सराबोर किया। भक्तजनों ने पूरे उत्साह के साथ भजनों एवं प्रस्तुतियों का आनंद लिया।