
एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा
*जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत भवानी माता वार्ड में नाले की सफाई संपन्न*
खण्डवा, 04 अप्रैल 2025 – जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत आज भवानी माता वार्ड स्थित याकूब बाबा गली के नाले का सफाई कार्य सफलता पूर्वक संपन्न किया गया। यह अभियान जोन क्रमांक 4 में स्वच्छता एवं जल संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से संचालित किया जा रहा है।
सफाई कार्य के दौरान नाले में जमा गंदगी एवं अवरोधों को हटाकर जल प्रवाह को सुचारू बनाया गया। नगर निगम की टीम ने पूरी तत्परता से सफाई अभियान को क्रियान्वित किया, जिससे क्षेत्र में स्वच्छता बनी रहे और जलजनित बीमारियों की रोकथाम हो सके।