ताज़ा ख़बरें

ह्रदय विदारक घटना से जिनशासन की हुई अपूर्णीय क्षति,

पूज्य श्री गजेन्द्र मुनिजी महाराज साहब का एक्सीडेंट से हुआ देवलोक गमन,

ह्रदय विदारक घटना से जिनशासन की हुई अपूर्णीय क्षति,

पूज्य श्री गजेन्द्र मुनिजी महाराज साहब का एक्सीडेंट से हुआ देवलोक गमन,

मुनि श्री का पंधाना के मुक्ति धाम में जैन पद्धति से हुआ अंतिम संस्कार,

खंडवा ।। ज्ञानगच्छाधिपति श्रुतधर पूज्य गुरुदेव पंडित रत्न श्री प्रकाशचंद्रजी म.सा. के शिष्य पूज्य श्री गजेंद्र मुनि जी म.सा. का 2 अप्रैल बुधवार को सुबह 6:40 बजे बुरहानपुर – इंदौर हाईवे पर मोकलगांव कालका ढाबा के पास एक्सीडेंट में कालधर्म हो गया, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि पूज्य महाराज साहब की डोल यात्रा 12:30 बजे पन्धाना महावीर भवन स्थानक से पुण्य श्री नरेन्द्र मुनिजी महाराज साहब एवं सचिन मुनिजी महाराज साहब से मांगलिक गृहण कर नवकार जाप के साथ भक्ति भजन के साथ पन्धाना मुक्तिधाम ले जाई गई जहां आदरांजलि,भावांजलि,श्रद्धांजलि सभा का संचालन वीर सुश्रावक अभय चोपड़ा खंडवा ने किया साथ ही आशीष समदड़िया खिरकिया,नवनीत बोथरा,विकास बोथरा खंडवा,बुरहानपुर, इंदौर,मूंदी बीड़ , छनेरा आदि स्थानों से उपस्थित जिनसाशन के प्रति श्रद्धानिष्ठ,समर्पित श्रद्धालुओं ने अपने भाव सुमन अर्पित किए। अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी जैन संघ के पूर्व राष्ट्रीय कार्यालय मंत्री आशीष समदड़िया ने बताया कि पूज्य गजेन्द्र मुनिजी महाराज साहब ने वर्ष 2014 में नागपुर में संयम अंगीकार किया था 11 वर्ष संयम का दृढ़ता पूर्वक पालन कर जिनशासन की भव्य प्रभावना कर्तव्य का पालन पूर्ण नैतिकता, प्रमाणिकता से कर रहे है आत्म अवलोकन का विषय है।कर्तव्य बोधि बने सहयोगात्मक भावना रखे। दुर्घटना के बाद समाचार मिलते ही पंधाना,खंडवा, बुरहानपुर संघ ने सक्रिय भूमिका निभाई।कई श्रावकों ने बिहार सेवा के प्रति अपनी दृढ़ इच्छा जाहिर की। श्री श्वेतांबर जैन श्री संघ खिरकिया से राजकुमार रांका,आशीष समदड़िया,अमन समदड़िया ने भी समय से पूर्व पहुंचकर कर्तव्य का निर्वहन किया एवं श्री संघ की और से श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दुखद घटना पर मुनि श्री के चरणों में नमन करते हुए समाजसेवी सुनील जैन कहां की लगातार जैन संतों की दुखद घटनाएं विहार के समय हो रही हैं, सकल जैन समाज से मेरा अनुरोध एक सामूहिक बैठक लेकर साधु संतों के विहार मैं सुरक्षा के कोई उपाय के निर्णय लेकर साधु संतों की रक्षा सुरक्षा करें।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!