
एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा
चाह परिस्थितियाँ कितनी भी कठिन क्यों न हों, अगर इरादे मजबूत हो तो सफलता अवश्य मिलती हैं
———–
आरसेटी की मदद से नितेश पाल ने डेयरी का कार्य किया प्रारंभ, जिससे उसकी आय में हुई वृद्धि
खण्डवा//खण्डवा जिले के एक छोटे से गाँव जूनापानी में रहने वाले नितेश एक साधारण किसान परिवार से हैं, जहाँ दिनभर खेतों में काम कर परिवार का पालन पोषण करते थे लेकिन नितेश के सपने बड़े थे। वह शिक्षा के महत्व को समझता था और खुद को और अपने परिवार को इस कठिन जीवन से बाहर निकालना चाहता था। नितेश के गाँव में एक सरकारी स्कूल था, जहाँ वह पढ़ाई करता था। स्कूल जाने के बाद वह खेतों में अपने पिता की मदद करता, सीमित संसाधनों और कठिन परिस्थितियों के बावजूद नितेश ने कभी हार नहीं मानी। वह हर रोज़ कड़ी मेहनत करता और अपने सपनों को पूरा करने के लिए समर्पित रहता था। नितेश को एक दिन अपने रिश्तेदार जो आरसेटी से प्रशिक्षित था के माध्यम से स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के बारे में जानकारी मिली। इसके बाद नितेश ने बैंक ऑफ़ इंडिया खंडवा द्वारा संचालित संस्थान में डेयरी फार्मिंग एण्ड वर्मी कम्पोस्ट मेकिंग का कोर्स किया। कोर्स समाप्त कर उसने अपनी जमा पूंजी से 3 लाख रूपये का निवेश कर जूनापानी में अपने घर पर ही काम प्रारंभ किया एवं भैंस व गाय खरीदकर डेयरी का काम प्रारंभ किया, जिसकी मासिक आय अब 65 से 70 हजार रूपये है। नितेश की कहानी हमें यह सिखाती है कि चाहे परिस्थितियाँ कितनी भी कठिन क्यों न हों, अगर आपके इरादे मजबूत हों और आप कड़ी मेहनत करने के लिए तैयार हों, तो कोई भी सपना असंभव नहीं है।