
एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा
*जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत अंबेडकर नगर चौराहे पर प्यासे राहगीरों के लिए प्याऊ शुरू*
खंडवा, [02/04/25] – नगर पालिक निगम खंडवा द्वारा “जल गंगा संवर्धन अभियान”, जो कि 30 मार्च से 30 जून 2025 तक संचालित किया जा रहा है, के अंतर्गत शहर में जल स्रोतों के जीर्णोद्धार, लीकेज मरम्मत, वर्षा जल संचयन कार्य एवं अन्य जल संरक्षण उपाय किए जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर पेयजल हेतु प्याऊ स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है।
इसी क्रम में आज अंबेडकर नगर चौराहे पर प्याऊ का कार्य पूर्ण कर इसे चालू कर दिया गया है, जिससे नागरिकों को 24 घंटे शुद्ध पेयजल उपलब्ध रहेगा। निगम द्वारा यहां प्रतिदिन टैंकरों के माध्यम से शुद्ध जल की आपूर्ति की जाएगी।
नगर निगम द्वारा शहर के अन्य 8 स्थानों पर भी प्याऊ स्थापित करने की योजना है, जिसे शीघ्र ही पूर्ण किया जाएगा।