
उत्कृष्ट विद्यालय में मनाया गया प्रवेश उत्सव कार्यक्रम
डिंडौरी : 01 अप्रैल, 2025
शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय डिंडौरी में नवीन सत्र 2025-26 का प्रवेश उत्सव कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम में पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष श्री पंकज तेकाम, भाजपा कार्यसमिति सदस्य श्री नरेंद्र सिंह राजपूत एवं डिंडौरी भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री आशीष वैश्य की गरिमामयी उपस्थिति में मनाया गया। इस दौरान कक्षा 9 वी में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। उपस्थित कक्षा 9 वीं से 12 तक के विद्यार्थियों को अतिथियों के करकमलो से निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण भी किया गया। श्री पंकज तेकाम ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्कृष्ट विद्यालय डिंडौरी का गौरवशाली इतिहास रहा है यहाँ से अनेक प्रतिभाए निकली है अतः आप सभी मन लगाकर पढ़ाई करे। श्री नरेंद्र राजपूत ने विद्यार्थियों को अनुसाशन एवं प्रतिदिन विद्यालय आने की सलाह दी। प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में प्राचार्य श्री एस के द्विवेदी, वरिष्ठ शिक्षिका लतिका डेनियल, उपासना चौबे, हंसा तेकाम, पुरूषोत्तम कुशराम व विद्यार्थियों के साथ पालक भी उपस्थित रहे।