कटनीमध्यप्रदेश

*बिना नक्शा पास बिना अनुमति बालगंगाधर तिलक वार्ड मे हो रहा भवन का अवैध निर्माण*

*बिना नक्शा पास बिना अनुमति बालगंगाधर तिलक वार्ड मे हो रहा भवन का अवैध निर्माण*

कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट

 

 

 

 

 

*कटनी* – नगर निगम क्षेत्र बालगंगाधर तिलक वार्ड मे बिना अनुमति बिना नक्शा पास के भवन का निर्माण कार्य ओम प्रकाश जी के दवारा करवाया जा रहा है आबेदक के पास नगर निगम के भवन निर्माण से सम्बंधित कोई दस्तावेज नहीं है नगर निगम इस अवैध निर्माण को रोकने के लिए नगर निगम अनधिकृत निर्माण को रोकने के लिए नोटिस जारी कर सकता है।यदि निर्माण जारी रहता है, तो निगम अतिक्रमण हटाने या विध्वंस की कार्रवाई कर सकता है निर्माणकर्ता पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है अगर नगर निगम इस अवैध निर्माण पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है तो इसमें नगर निगम के अधिकारीयों कही ना कही मिली भगत है

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!