ताज़ा ख़बरें

*चैत्र नवरात्र पर्व पर महाकाली धाम मंदिर में दर्शनार्थ उमड़ रही है भक्तों की भीड़*

*दिव्य काकड़ा आरती 07 अप्रैल एवं विशाल भंडारा 08 अप्रैल को होगा आयोजित*

एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा

*चैत्र नवरात्र पर्व पर महाकाली धाम मंदिर में दर्शनार्थ उमड़ रही है भक्तों की भीड़*

*दिव्य काकड़ा आरती 07 अप्रैल एवं विशाल भंडारा 08 अप्रैल को होगा आयोजित*

खंडवा।। महाकाली युवा संगठन के तत्वावधान में इंदौर रोड़ छैगांव माखन स्थित महाकाली धाम मंदिर में प्रतिवर्षानुसार 30 वे वर्ष भी मंदिर प्रमुख जगदीश माताजी के सानिध्य में चैत्र नवरात्र पर्व 30 मार्च को घटस्थापना के साथ बड़ी श्रद्धा पूर्वक मनाया जा रहा है। पर्व के दौरान 10 दिनों तक धार्मिक अनुष्ठानों के साथ ही दिव्य महा काकडा आरती और मां भगवती का विशाल भंडारा भी आयोजित होगा। समिति प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि चैत्र नवरात्र पर्व की शुरूआत रविवार 30 मार्च प्रात: 10 बजे घटस्थापना के साथ हुई। मंदिर में प्रतिदिन भक्तों की भीड़ दर्शनार्थ उमड़ रही है। शनिवार 5 मार्च महाष्टमी के दौरान महाकाली की पूजा आराधना होगी। सोमवार 07 मार्च रात्रि 7:30 बजे दिव्य महाकाकड़ा आरती एवं मंगलवार 08 अप्रैल को प्रात: 09 से शाम 04 तक विशाल भंडारा आयोजित होगा। नवरात्र पर्व का लाभ लेने की अपील रामेश्वर बाबा, अनिल नामदेव, इंदर सिंह तंवर, चिंताराम जगताप, सखाराम पंचौरे, गोपाल भास्करे, अर्पित माहेश्वरी, निर्मल मंगवानी, प्रदीप मोरे आदि सहित युवा संगठन के अनेक सदस्यों ने की हैं।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!