ताज़ा ख़बरें

अपनी अभिरुचि के अनुसार लक्ष्य तय करें युवा: रासेयो समन्वयक प्रो. कंसाना

अपनी अभिरुचि के अनुसार लक्ष्य तय करें युवा: रासेयो समन्वयक प्रो. कंसाना

अम्बाह से पंकज जैन की रिपोर्ट

अम्बाह। राष्ट्रीय सेवा योजना महात्मा लोचनदास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बाह के चांद का पुरा में चल रहे सात दिवसीय युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर के छठवें दिन जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर के रासेयो समन्वयक प्रो.हरीशंकर सिंह कंसाना शिविर में सम्मिलित हुए। शिविरार्थियों के साथ भोजन किया तथा शिविर में सम्पन्न हुईं गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। मुख्य अतिथि के रूप में बौद्धिक सत्र में विकसित भारत 2047 विषय पर छात्र छात्राओं से संवाद किया । उन्होंने इस अवसर पर कहा कि विकसित भारत 2047 के संकल्प को हम निश्चित रूप से पूर्ण करेंगे किंतु इसमें उन्ही युवाओं का योगदान होगा जो आज सही दिशा में चलकर अपनी क्षमता को विकसित कर लेंगे। इसके लिए हर युवा को अपनी अभिरुचि और लगन के अनुसार ही अपना कैरियर चुनना चाहिए। राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य सामुदायिक सेवा के माध्यम से व्यक्तित्व का विकास है । इसलिए व्यक्तिगत लक्ष्य को साधन मानकर सामाजिक लक्ष्य के साध्य की ओर बढ़ना चाहिए। आज के संदर्भ में सबसे बड़ा सामाजिक लक्ष्य ‘विकसित भारत 2047’ है। इसलिए राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है। उन्होंने अपने सम्बोधन में शिविरार्थियों के अनुशासन, सम्पन्न गतिविधियों और शिविर व्यवस्थाओं की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। इसके पश्चात शिविरार्थियों के साथ शिविर परिसर में एक पेड़ मां के नाम पौधा रोपा। इस मौके पर रासेयो जिला संगठक डॉ.शशिवल्लभ शर्मा, प्राचार्य आरएस यादव, शिविर संयोजक विजय शर्मा ,आचार्य रामसेवक शर्मा, वात्सल्य स्कूल के संचालक राजकुमार तोमर और किला उमावि के कार्यक्रम अधिकारी शिवदत्त शर्मा मौजूद रहे। विशिष्ट व्यक्ति के रूप में मंच पर श्रीमती नीलम सिंह भी उपस्थित रहीं। उन्होंने स्वयं सेविकाओं को शिविर में सहभागिता के लिए प्रोत्साहित किया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!