
नर्मदापुरम- नर्मदापुरम के पीपल चोक स्थित बड़े पोस्ट ऑफिस की नवीन बाउंड्री वाल का निर्माण कार्य किया जा रहा है उक्त बाउंड्री वाल में जो रेत की मात्रा अधिक और सिमट की मात्रा ईंट जुड़ाई में कम लगवाई जा रही है जिससे पोस्ट ऑफिस की बाउंड्री वाल भविष्य में कभी भी डह सक्ती है जिससे किसी भी आम जन की दुर्घटना हो सकती है ठेकेदार और मिस्त्री द्वारा गुणवत्ताहीन क्वालिटी से बाउंड्री वॉल को बनाया जा रहा है और शासन रुपयो का ग़लत इस्तेमाल किया जा रहा है