
कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट
*लोकेसन कटनी*
*कटनी* बरही रोड मझगंवा के पहले सड़क में दो लोग एक्सीडेंट का शिकार हो गए दुर्घटना में 2व्हीलर वाहन पूरी तरह छत्तीग्रस्त हो गया दोनों घायल काफी देर से सड़क पर पड़े हुए थे तभी रास्ते से निकल रहे अमित नायक पत्रकार जो खबरों की रोशनी अख़बार के जिला ब्यूरो चीफ है उन्होंने तत्काल एम्बुलेंस के सहारे जिला अस्पताल कटनी में भर्ती करवाया औऱ घायल के परिजनों को घटना की जानकारी दी औऱ जानकारी के अनुसार जिनका एक्सीडेंट हुआ है वह जिला उमरिया के निवासी है जिनका नाम नीरज गुप्ता औऱ रोशन गुप्ता गाँव बारचड़ थाना इंदवार जिला उमरियाबताया के निवासी दोनों सगे भाई है जिनका इलाज जिला अस्पताल कटनी में चल रहा है
रिपोर्टर सौरभ श्रीवास्तव