
कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट
*कटनी* आज से रामनवमी के शुभ अवसर पर कटनी जिले भर में माता रानी के दरबार भव्य रूप से सजाए जाएंगे। भक्तों की भारी भीड़ उमड़ेगी और विभिन्न मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया जाएगा।
मुख्य मंदिरों में जालपा देवी मंदिर, विजयराघवगढ़ का माँ शारदा देवी मंदिर समेत अन्य प्रसिद्ध देवी मंदिरों में भव्य सजावट की जाएगी। श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए उमड़ेंगे, भजन-कीर्तन होंगे और धार्मिक अनुष्ठान संपन्न किए जाएंगे।
इस पावन अवसर पर श्रद्धालु उपवास रखकर माता की अराधना करेंगे और मंदिरों में कन्या भोज, हवन एवं जागरण जैसे आयोजन भी होंगे। सुरक्षा और व्यवस्था के लिए प्रशासन द्वारा विशेष प्रबंध किए गए हैं ताकि भक्तजन सुगमता से दर्शन कर सकें।
रामनवमी के इस पर्व पर माता रानी के जयकारों से संपूर्ण क्षेत्र भक्तिमय माहौल में डूब जाएगा। जय माता दी!