
एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा
हिंदू नव वर्ष की पूर्व संध्या पर नव वर्ष के आगमन के लिए भव्य भजन संध्या,
मेरा भोला है भंडारी फेम प्रसिद्ध भजन गायिका आशा वैष्णव अहमदाबाद देगी भजनों की प्रस्तुति
खंडवा।। प्रतिवर्षानुसार हिंदु नववर्ष, गुड़ी पड़वा पर पूर्व निमाड़ सामाजिक सांस्कृतिक सेवा समिति का गौरव पूर्ण आयोजन हिंदू नव वर्ष की पूर्व संध्या पर 29 मार्च शनिवार को प्रसिद्ध भजन गायीका श्रीमती आशा वैष्णव (गुजरात) अपनी मधुर वाणी में भजनों की प्रस्तुति देंगीं, समाजसेवी एवं समिति सदस्य सुनील जैन ने बताया कि समिति द्वारा 17 वर्षों से हिंदु नववर्ष धार्मिक उत्सव के साथ मनाया जा रहा है, गुड़ी पड़वा की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय-सांस्कृतिक भाव से ओत-प्रोत कार्यक्रम
“भजन-संध्या’ का आयोजन होगा, गुड़ी पड़वा 30 मार्च रविवार को प्रातः 6:00 बजे प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी समिति द्वारा शहर के हृदय स्थल घंटाघर पर सभी के कल्याण के लिए सूर्य देवता को अध्यृ अर्पण किया जाएगा, समिति के आशीष चटकेले,भूपेंद्र सिंह चौहान ने सभी धर्म प्रेमी बंधुओ से 29 मार्च को आयोजित भजन संध्या एवं 30 मार्च को सूर्य को अर्ध कार्यक्रम में उपस्थित होकर हिंदू नव वर्ष का आत्मीय स्वागत कर पुण्य लाभ प्राप्त करने का अनुरोध किया है, सुनील जैन ने बताया कि शनिवार को आयोजित भजन संध्या के लिए समिति के आशीष चटकेले,भूपेंद्र सिंह चौहान, सुनील जैन, मंगलेश शर्मा, संजय दुबे, मंगलेश तोमर, रितेश चौहान, नागेश वालंजकर,संतोष मालवीय, सर्वेश राठौर, कैलाश पटेल, राधेश्याम पटेल, ज्योति वालंजकर, मनीषा पाटिल, नेहा यादव, सीमा भावसार, पूजा जैन, सुजाता मोरे ने शुक्रवार शाम को अनाज मंडी पहुंचकर भजन संध्या कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।