
एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा
एम.एच.ओ. ने देखी आशापुर सेक्टर में आयुष्मान की प्रगति
खण्डवा 28 मार्च, 2025 – मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत ने शुक्रवार को विकासखण्ड खालवा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आशापुर का भ्रमण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने उपस्थित मेडिकल ऑफिसर को सेक्टर अंतर्गत ग्रामों का भ्रमण कर धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत व 70 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनवाये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निरोगी काया अभियान के साथ-साथ अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों की नियमित रुप से समीक्षा करें और ग्रामीण क्षेत्र में भ्रमण कर उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लेवें। उन्होंने भर्ती प्रसूता महिला से चर्चा कर स्वास्थ्य की जानकारी ली। इसी क्रम में ग्राम खेड़ी में सी.एच.ओ., ए.एन.एम. व आशा कार्यकर्ता द्वारा बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड की रिपोर्ट भी ली।