ताज़ा ख़बरें

बजट को लेकर नगर निगम परिषद की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न बहुमत के आधार पर बजट को स्वीकृति प्रदान की गई,

नगर की जनता को राहत इस वर्ष किसी भी प्रकार का अतिरिक्त कर जनता पर नहीं लगेगा,

एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा

बजट को लेकर नगर निगम परिषद की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न बहुमत के आधार पर बजट को स्वीकृति प्रदान की गई,

नगर की जनता को राहत इस वर्ष किसी भी प्रकार का अतिरिक्त कर जनता पर नहीं लगेगा,

खंडवा ।। शुक्रवार को नगर निगम सभागृह में बजट की परिषद बैठक परिषद अध्यक्ष अनिल विश्वकर्मा की अध्यक्षता एवं महापौर अमृता अमर यादव एवं पार्षद गणों की उपस्थिति में संपन्न हुई, 528 करोड़ 48 लाख 49 हजार के बजट को बहुमत से स्वीकृति प्रदान की गई, भाजपा पार्षद गणों ने बेच थप थपाकर बजट स्वीकृति का स्वागत किया, समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि नगर की जनता के लिए राहत की बात यह रही की इस वर्ष किसी भी प्रकार का अतिरिक्त कर का भार जनता पर नहीं रहेगा, नो प्रॉफिट नो लॉस का बजट प्रस्तुत होकर पास हुआ है, परिषद की बैठक में मुख्य रूप से छै विषय रखे गए थे, जिसमें बजट पर चर्चा, ट्रांसपोर्ट नगर के भूखंडों के विक्रय हेतु इ निविदाओं से प्राप्त उच्चतम दरों की स्वीकृति, 2024 25 में विभिन्न संस्थाओं को दिए गए अनुदानों की पुष्टि, निगम स्वामित्व की दुकानों के विक्रय हेतु जारी ई निविदाओं से प्राप्त उच्चतम दरों पर चर्चा एवं स्वीकृति के साथ ही शहर में मूलभूत सुविधाओं अधोसंरचना विकास कार्यों अमृत योजनाओं के निगम अंशदान पर चर्चा, नवीन निगम कार्यालय भवन निर्माण हेतु ऋण लिए जाने की स्वीकृति जैसे विषय शामिल थे, सुनील जैन ने बताया कि विपक्ष की टोका टाकी एवं व्यवधान के बीच बहुमत से बजट एवं सभी विषयों को बहुमत के आधार पर मंजूरी प्रदान की गई, बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए महापौर अमृता अमर यादव ने बजट सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि परिषद के द्वारा बिना भेदभाव के शहर में करोड़ों रुपए के विकास कार्य किया जा रहे हैं 2025 , 26 में भी प्लानिंग के हिसाब से शहर विकास के कई कार्य संपन्न होंगे, जल कार्य एवं सिवरेज के लिए 289 करोड़ 24 लाख 60 हजार रुपए,जनकार्य एवं उद्यान विभाग 166 करोड़ 73 लाख 25 हजार, सामान्य प्रशासन विभाग के लिए 52 करोड़ 12 लाख 80 हजार, स्वच्छता एवं ठोस अभिशिष्ट विभाग 8 करोड़ 51 लाख विद्युत विभाग 6 करोड़ 31 लाख, शहरी शायरी गरीबी उपशमन 3 करोड़ 60 लाख, यातायात विभाग एक करोड़ 50 लाख, राजस्व विभाग एक करोड़ 49 लाख, लेखा एवं वित्त विभाग एक करोड़ 45 लाख,योजना एवं सूचना प्रौद्योगिकी 71 लाख 84 हजार का बजट प्रस्तावित है, महापौर अमृता अमर यादव ने बैठक में कहा कि कार्यों की श्रृंखला में परिषद द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री माननीय अटल बिहारी वाजपेई, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित करवाई, वर्षों से लंबित खेल गतिविधियों के लिए 7 करोड़ की लागत से अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्विमिंग पूल का निर्माण किया जाकर शुरू करवाया गया, विगत 25 वर्षों से चल रहे ट्रांसपोर्ट नगर के कार्य को गति देते हुए पूर्ण किया गया, अमृत 2 योजना अंतर्गत सिवरेज प्रोजेक्ट 228 करोड़ के तकनीकी दस्तावेज जांच हेतु हेतु शासन स्तर पर प्रेषित है, खंडवा क्लस्टर आधारित कंप्रेस्ड बायोगैस सीबीजी परियोजना की निविदा कार्रवाई प्रक्रिया चल रही है, अमृत 2 वाटर बॉडी रिज्र्योवेनेशन झीलोद्यान एवं दूध तलाई विकास कार्य चल रहा है, 20 करोड़ की लागत से एस डी आर एफ मद अंतर्गत नाला निर्माण, नवीन कार्यालय भवन 11 करोड़ कार्य चल रहा है, 8 करोड़ से अधिक लागत का कायाकल्प अभियान अंतर्गत डामरीकरण सड़कों का निर्माण प्रगति पर है,अलग-अलग वार्डों में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक निर्माण कार्य किए गए हैं, करोड़ों रुपए के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में विकास कार्य किए जा रहे हैं, करोड़ों रुपए की लागत से शासकीय स्कूलों में मरम्मत का कार्य भी चल रहा है, महापौर अमृता यादव ने कहां की शहर के वार्डों में विभिन्न प्रकार के मूलभूत कार्य 13 करोड रुपए की लागत से किए जा रहे हैं जिसमें कांक्रीट रोड, डब्ल्यूबीएम रोड, डामरीकृत रोड, पेवर ब्लॉक,नाली एवं क्रॉसिंग निर्माण कार्य शामिल है, वर्षा काल में क्षतिग्रस्त सड़कों का पैच वर्क भी करवाया गया, शहर के प्रमुख मार्ग शेर चौराहा, जलेबी चौक से नगर निगम तिराहे से घंटाघर,मुंबई बाजार, रेलवे स्टेशन तक लगभग 15 करोड़ की लागत से कांक्रीट रोड का निर्माण प्रस्ताव शासन स्तर पर लंबित है जो पूर्ण होगा, नागचून तालाब और उद्यान मरम्मत, मुख्यमंत्री पेयजल योजना अंतर्गत अटल सरोवर जल शुद्धिकरण संयंत्र 7 एम एल डी पुनःनिर्माण कार्य, किशोर कुमार समाधि के पास नवीन आधुनिक पार्क निर्माण, मास्टर प्लान रोड निर्माण कार्य जो करोड़ों रुपए की लागत से निर्मित होंगे प्रस्तावित है, महापौर अमृता यादव ने कहा कि विकास की बात भाजपा के साथ ही हो सकती है,जो हमने वादे किए थे वह लगातार पूर्ण किए जा रहे हैं, शहर लगातार विकास की ओर अग्रसर है, नई अतिरिक्त पाइपलाइन का कार्य तेज गति से चल रहा है, संभावना है कि अप्रैल माह में हम जनता को इस नवीन पाइपलाइन से जल प्रदान कर सकेंगे, बजट की स्वीकृति के पश्चात अध्यक्ष अनिल विश्वकर्मा ने 2 घंटे के लिए बैठक स्थगित की उसके पश्चात बैठक प्रारंभ हुई और परिषद अध्यक्ष अनिल विश्वकर्मा ने पार्षदों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के जवाब परिषद सचिव श्री सितोले को देने को कहा सिटोले ने पार्षदों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर की जानकारियां प्रदान की, बैठक में सांसद प्रतिनिधि मुकेश तंवे एवं विधायक प्रतिनिधि हरीश कोटवाले का स्वागत अभिनंदन किया गया परिषद की बैठक में अध्यक्ष अनिल विश्वकर्मा महापौर अमृता यादव एमआईसी सदस्य राजेश यादव ,सोमनाथ काले,आशीष चटकले, विक्की बावरे, अनिल वर्मा, उषा दिना पंवार,फिरोजा रियाज मार्शल, पाषर्दगण, आयुक्त प्रियंका राजावत सचिव सचिन सितोले एवं निगम के अधिकारी गण उपस्थित थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!