ताज़ा ख़बरें

आदेश का उल्लंघन करने पर ग्राम रायपुर के सचिव व जी.आर.एस. को नोटिस जारी करें – कलेक्टर श्री गुप्ता

ग्राम गुलाईमाल में शिविर आयोजित कर फौती नामांतरण एवं बंटवारे की कार्यवाही करें

आदेश का उल्लंघन करने पर ग्राम रायपुर के सचिव व जी.आर.एस. को नोटिस जारी करें – कलेक्टर श्री गुप्ता

ग्राम गुलाईमाल में शिविर आयोजित कर फौती नामांतरण एवं बंटवारे की कार्यवाही करें

कार्य में लापरवाही बरतने पर ग्राम गुलाईमाल की आंगनवाड़ी सुपरवाईजर एवं पी.एच.ई. के सब इंजीनियर को नोटिस जारी करें

कलेक्टर श्री गुप्ता ने विभिन्न ग्राम पंचायतों में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
खण्डवा 28 मार्च, 2025 –
 कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने शुक्रवार को खालवा विकासखण्ड के ग्राम रायपुर, गुलाईमाल, धामा ग्राम पंचायत में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, खाद्यान्न, पेयजल, खाद एवं स्कूल जैसी गांव की मूलभूत सुविधाओं की समस्याओं के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर श्री गुप्ता ने स्कूल में बच्चों को मिलने वाले मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली। साथ ही गांव में हितग्राहियों को मिलने वाले खाद्यान्न वितरण के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से सेम एवं मेम के बच्चों की जानकारी ली और कहा कि आंचल अभियान के अंतर्गत सेम व मेम बच्चों को गांव के प्रबुद्धजनों को गोद दिलाकर पोषण आहार जैसे कि दूध, गुड़, चना, प्रोटीन पाउडर आदि उपलब्ध करायें, जिससे बच्चों के पोषण स्तर में सुधार आ सके।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं एवं युवतियों को उचित मूल्य दुकान से मिलने वाले चावल खिलाएं, क्योंकि इस चावल में आयरन की मात्रा ज्यादा होती हैं, इससे खून की कमी दूर होती है।  साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि घर में उपयोग में आ रहे नलों में टोटी जरूर लगाएँ एवं पानी का सदुपयोग करें, पानी को व्यर्थ न बहने दें।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने ग्राम रायपुर में ग्रामीणों से पेयजल समस्या के बारे में जानकारी ली। जिस पर ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा पेयजल के लिए पाइप लाइन बिछाई गई थी।  उसके बाद रोड रेस्टोरेशन का कार्य नहीं किया गया। साथ ही चेंबर के ढक्कन बंद नहीं किए एवं सीमेंट की स्टेंड पोस्ट भी नही लगाई गई है। जिस पर कलेक्टर श्री गुप्ता ने संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही हेंड ओवर करने की कार्यवाही किसके हस्ताक्षर से हुई इसकी जांच करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारी को दिए। उन्होंने ग्राम के सचिव को 100 वॉल्व खरीदने के निर्देश दिए एवं कहा कि जो गरीब लोग हैं उन्हें वॉल्व दिए जाएं और जो सम्पन्न लोग है उन्हें वॉल्व लगाने के लिए कहें। उन्होंने पानी का दुरूपयोग करने वालों पर जुर्माना लगाने को कहा। पूर्व में जिन गांवों में नल की टोटी नहीं हैं, वहां टोंटियाँ लगवाने तथा पानी को व्यर्थ बहाने वालों पर जुर्माना लगाने के आदेश जारी किए गए थे। सचिव व जी.आर.एस. को इस आदेश का उल्लंघन करने पर कलेक्टर श्री गुप्ता ने नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री गुप्ता ने ग्राम रायपुर में एम.पी.आर.डी.सी. के रोड पर जहां भी स्कूल एवं आंगनवाड़ी केंद्र है वहां पर स्पीड ब्रेकर बनाने को कहा, ताकि कोई दुर्घटना न हो। इसके अलावा ग्रामीणों ने गांव में नाली निर्माण एवं रोड निर्माण की मांग की, जिस पर कलेक्टर श्री गुप्ता ने गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने यूरिया की कमी के बारे में भी जानकारी दी, जिस पर उन्होंने संबंधित को जांच करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने ग्राम गुलाईमाल में शिक्षा के स्तर की जांच करने के निर्देश     बी.ई.ओ को दिए। उन्होंने कहा कि स्कूल समय पर खोले जाएं। शिक्षकों की उपस्थिति नियमित हों एवं उनके आने जाने का समय निर्धारित हो। उन्होंने सी.डी.पी.ओ. को निर्देश दिए कि आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण कर दर्ज बच्चों की जानकारी एवं उन्हें मिलने वाले खाद्यान्न की भी जांच करे। साथ ही 7 दिवस में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने आंचल अभियान के तहत गोद लिए बच्चों की जानकारी ली। अभियान के तहत जिन लोगों को बच्चे गोद दिए गए हैं, उसकी जानकारी सुपरवाइजर द्वारा नहीं दिये जाने पर सुपरवाईजर को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसके अलावा गुलाईमाल में पानी की पूर्ति नहीं होने पर एवं पानी की टंकी नहीं भरने पर पी.एच.ई. के सब इंजीनियर को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही पर्याप्त प्रेशर से टंकी में पानी नहीं आने पर पी.एच.ई. एवं विद्युत विभाग को टीम भेजकर जांच कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री गुप्ता ने एस.डी.एम. को निर्देश दिए कि ग्राम गुलाईमाल में शिविर आयोजित कर मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाएं जाएं। साथ ही शिविर आयोजित कर फौती नामांतरण एवं बंटवारे की कार्यवाही करे, जिससे ग्रामीणों को आगे कोई परेशानी न हो। उन्होंने पटवारी, सचिव को निर्देश दिए कि एक महीने में रिकॉर्ड अपडेट कर लें।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने ग्राम धामा में चौपाल आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस दौरान उन्होंने ग्राम में खाद्यान्न वितरण के बारे में जानकारी ली और कहा की जिनके नाम पात्रता पर्ची में नहीं है उनके नाम जोड़ने की कार्यवाही करें। उन्होंने गांव में शाला त्यागी बच्चों की जानकारी ली और स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी को सर्वे कर जांच करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने पी.एम. आवास योजना के तहत गरीब लोगों के पक्के मकान बनाने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा ,  एस.डी.एम. हरसूद श्री पुरूषोत्तम कुमार, जनपद पंचायत सी.ई.ओ. श्रीमती टीना पवार सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!