
एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा
केंद्रीय खेल मंत्री से मिलकर सांसद श्री पाटिल ने दिल्ली में कुश्ती कोच पदस्थापन की मांग का सोंपा ज्ञापन,
खंडवा।। चल रही लोकसभा सत्र के दौरान खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने जिला मुख्यालय खंडवा में कुश्ती कोच के पदस्थापन के लिए केंद्रीय खेल मंत्री से पत्र देकर अनुरोध किया, उल्लेखनीय की कुश्ती के क्षेत्र में खंडवा जिला प्रदेश में अग्रणी होकर कुश्ती का हब बन चुका है, समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि विगत कई वर्षों से खंडवा में कुश्ती कोच नहीं है, उसके बावजूद भी खंडवा के ही हमारे प्रशिक्षित पहलवान भाई, छात्र-छात्राओं को कुश्ती कला का अध्ययन करते हुए उन्हें कुश्ती का श्रेष्ठ खिलाड़ी बना रहे हैं, खंडवा के समय बोरगांव खुर्द एवं खंडवा के इंदौर स्टेडियम में सैकड़ो की संख्या में प्रतिदिन बिना कोच के ही बालक बालिका पहलवान प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं, खंडवा जिले के कुश्ती पहलवानों ने अपनी कला के प्रदर्शन के माध्यम से जिला प्रदेश देश ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन करते हुए मेडल प्राप्त किए हैं,कुश्ती कोच का प्रतिस्थापन हो जाता है तो खंडवा के कुश्ती पहलवान खंडवा का नाम देश विदेश में लगातार रोशन करते रहेंगे, प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि चल रहे लोकसभा सत्र के दौरान सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने दिल्ली में केंद्रीय श्रम रोजगार एवं खेल युवा मंत्री मनसुख मांडवीया को मंगलवार कुश्ती कोच के लिए अनुरोध पत्र सोंपते हुए पत्र में अनुरोध किया कि कि मेरे संसदीय क्षेत्र खंडवा में भारतीय खेल प्राधिकरण के धार प्रशिक्षण
केंद्र के अंतर्गत विस्तारित केंद्र संचालित हो रहा है। जिसमें कुश्ती एवं ताइक्वांडो खेल हेतु डे-बोर्डिंग स्कीम के तहत खिलाड़ियों को प्रशिक्षित किया जाता है।विगत 3 वर्षों से अधिक समय से कुश्ती प्रशिक्षक का पद रिक्त है जिसके कारण प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे खिलाड़ियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है जिसके चलते उनका प्रदर्शन भी प्रभावित है। कुश्ती खेल में मेरे संसदीय क्षेत्र के अनेक खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनेक पदक प्राप्त किये हैं।एसटीसी एक्सटेंशन सेंटर में प्रशिक्षक की पदस्थापना से खिलाड़ियों को भारतीय खेल प्राधिकरण की स्पोर्ट्स प्रमोशन स्कीम का लाभ मिलेगा। इस हेतु जिला ओलंपिक संघ एवंजनप्रतिनिधियों की लंबे समय से मांग है।अतः आपसे विनम्र आग्रह है कि प्रशिक्षक (कुश्ती) की पदस्थापना हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित करने का कष्ट करे।