
*नरेंद्र कौर सलूजा की मृत देह होगी मेडिकल कालेज को दान*
*कुछ वर्षों पूर्व लायन्स नेत्रदान देहदान समिति के पास भरा था देहदान घोषणा पत्र*
खण्डवा।किशोर नगर खण्डवा निवासी श्रीमती नरेन्द्र कौर सलूजा का निधन हो गया।कुछ वर्षों पूर्व श्रीमती नरेंद्र कौर सलूजा द्वारा लायन्स नेत्रदान एवम देहदान जन जागृति समिति को देहदान घोषणा पत्र भरकर मरणोपरांत देहदान की इच्छा व्यक्त की थी। 2018 में श्रीमती नरेन्द्र कौर सलूजा की सासु जी जोगिंदर कौर सलूजा के निधन उपरांत भी उनकी अंतिम इच्छानुसार लायन्स नेत्रदान एवं देहदान जनजाग्रति समिति के माध्यम से खण्डवा मेडिकल कॉलेज को दान की गई थी। नारायण बाहेती व सुनील जैन ने बताया कि श्रीमती नरेंद्र कौर सलूजा के निधन उपरांत पुत्र जगदीप सलूजा व बहु जसनीत कौर सलूजा व परिवार जनों ने उनकी अंतिम इच्छा का सम्मान करते हुए समिति से सम्पर्क कर देहदान की इच्छा व्यक्त की।समिति के सहयोग से परिवारजनो द्वारा बुधवार प्रातः 10 बजे किशोर नगर उनके निवास से अंतिम यात्रा निकलकर मेडिकल कॉलेज जावेगी व मेडिकल के छात्रों की पढ़ाई हेतु मृत देह का दान किया जावेगा।