ताज़ा ख़बरें

गर्मी के मौसम में पेयजल संकट की स्थिति नहीं होनी चाहिए

कलेक्टर ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा

कार्य स्वीकृति एवं कार्यादेश जारी होने के बाद रूचि नहीं लेने वाले ठेकेदारों का निविदा निरस्त करने के निर्देश

कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की जल जीवन मिशन योजना के तहत जिले में चल रहे पेयजल योजनाओं की विकासखण्डवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में पेयजल संकट की स्थिति नहीं होनी चाहिए, इसके लिए मैदानी अमले को सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि ठेकेदारों की लापरवाही से पेयजल योजनाओं का कार्य प्रभावित नहीं होना चाहिए। उन्होंने कार्य स्वीकृति एवं कार्यादेश जारी होने के बाद रूचि नहीं लेने वाले ठेकेदारों का निविदा निरस्त करने कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को निर्देशित भी किया। समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने जनपद सीईओ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिन गांवों में भू-जल स्तर नीचे होने से हैंडपंप प्रभावित होते हैं वहां वैकल्पिक व्यवस्था बनाकर पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने निर्देश दिए। साथ ही हैंडपंपों का संधारण एवं हैंडपंप खराब होने की सूचना पर तत्काल सुधार कराने कहा।

बैठक में कार्यपालन अभियंता ने जल जीवन मिशन के तहत पूर्ण एवं प्रगतिरत कार्यों की जानकारी दी। कलेक्टर ने प्रगतिरत कार्यों को गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण करने कहा, ताकि गर्मी की मौसम में ग्रामीणों को योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने वनांचल एवं पहाड़ी क्षेत्र के गांव में जहां बिजली की आपूर्ति नहीं हैं वहां क्रेडा विभाग के सहयोग से सोलर पॉवर से पेयजल आपूर्ति कराने कहा। कलेक्टर ने नगरीय क्षेत्रों में जल आवर्धन योजना के तहत चल रहे कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण कर संबंधित मुख्य नगरपालिका अधिकारी को हैंडओवर करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला ंपंचायत सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता सहदेव प्रसाद सोनवानी, सभी उप अभियंता, सहायक अभियंता, जनपद सीईओ एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी उपस्थित थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!