
ओरल हेल्थ के प्रति जागरूकता के लिये कराये जा रहे हस्ताक्षर
खण्डवा 24 मार्च, 2025 – विश्व ओरल हेल्थ दिवस के अंतर्गत जिला अस्पताल खंडवा में हस्ताक्षर करवाकर ओरल हेल्थ के प्रति जनजागरूकता लाई जा रही है। इसी क्रम में सोमवार को जनप्रतिनिधियों एवं मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दादू, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत, सिविल सर्जन डॉ. अनिरूद्व कौशल ने हस्ताक्षर किये। नोडल अधिकारी डॉ. सुजित वर्मा ने बताया कि मुख स्वास्थ्य संबंधी जनजागरूकता कार्यक्रम 20 मार्च से 30 मार्च तक संचालित किया जा रहा है। इसमें अलग-अलग तरह की गतिविधियाँ कर लोगों को मुख और दाँतों की स्वच्छता के बारे में जागरूक किया जा रहा है। दिन में दो बार दाँतों को ब्रश एवं टूथ पेस्ट से साफ करें एवं किसी भी रूप में तंबाकू, गुटखा, सिगरेट एवं बीड़ी का सेवन नहीं करें। साल में दो बार स्वयं एवं परिवार के सभी सदस्यों की मुख स्वास्थ्य की जाँच अवश्य करायें।