ताज़ा ख़बरें

*भारतीय सिंधु सभा महिला शाखा खंडवा द्वारा शहीद हेमू कालानी का 102 जन्मदिवस मनाया गया*

एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा

*भारतीय सिंधु सभा महिला शाखा खंडवा द्वारा शहीद हेमू कालानी का 102 जन्मदिवस मनाया गया*

खंडवा।भारतीय सिंधु सभा की स्थानीय महिला शाखा द्वारा शहीद हेमू कालानी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में समाज सेविका हर्षा सीतलानी, मनीषा चंचलानी, पूजा अवतानी,नीलम बजाज एवं भारतीय सिंधु सभा महिला शाखा की समस्त मातृशक्ति द्वारा रिबिन काट कर समर कैंप का शुभारंभ किया गया,उसके पश्चात लाल साई की ज्योत जला कर सिंधी समाज की वरिष्ठ महिलाओं को माला श्री फल एवं रुमाल दे कर सम्मानित किया गया।
भारतीय सिंधु सभा के प्रवक्ता कमल नागपाल ने बताया कि इस समर कैंप में बच्चों को सिंधी भाषा रक्षा गोस्वामी एवं स्पोकन इंग्लिश रेडिंग राइटिंग जिया शादीजा, एवं ड्राइंग आर्ट एंड क्राफ्ट ज्योति जैसवानी एवं डांस हीना शादीजा एवं योगा जुंबा प्राणायाम कोमल होतवानी द्वारा सिखाया जाएगा।कार्यक्रम में रिद्धि व्यास द्वारा देश भक्ति गीत पर नृत्य की प्रस्तुति भी दी गई एवं विनय चंदानी द्वारा अमर शहीद हेमू कालानी की वेशभूषा में प्रस्तुति दी गई उसके पश्चात हेमू कालानी के बलिदान के बारे में बताया गया।साथ ही भारतीय सिंधु सभा महिला शाखा सदस्य नीलम बजाज के जन्म दिवस पर उनके द्वारा केक भी काटा गया साथ ही आने वाले सिंधी समाज के इष्ट देव श्री झूलेलाल साईं जी के जन्म दिवस एवं उस दौरान होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
भारतीय सिंधु सभा महिला शाखा अध्यक्ष कोमल होतवानी ने बताया इस समर कैंप का उद्देश्य सिंधी समाज के बच्चों को विशेष संस्कार एवं अपनी सिंधी भाषा संस्कृति को नई पीढ़ी तक पहुंचने के लिए एवं मोबाइल फोन का उपयोग ना कर कुछ अच्छा सिख सके इस लिए किया गया है क्योंकि बच्चो की नींव मजबूत होगी उनमें संस्कार अभी अच्छे डाले गए तो उनका आगे का भविष्य उज्ज्वल होगा।इस कार्यक्रम में भारतीय सिंधु सभा महिला शाखा की हर्षा सीतलानी,नीलम बजाज पूजा आवतानी,मीनाक्षी डोडवानी, मनीषा चंचलानी,दीपिका कोटवानी, नैना गोस्वामी खुशी गोस्वामी, कांता गोस्वामी, नैनाचंदानी, रेनी केशवानी, वंशिका चंदानी,संध्या चंदानी, रक्षा गोस्वामी,रिद्धि तेजवानी, सौम्या कमनानी,ममता साहनी, मोना होतवानी,रितु होतवानी जिया मोटवानी, काजल मेघानी, साक्षी गोपालानी, इंदु लेखवानी, सीमा से आस्था नचनानी, राखी व्यास, रिया तोलानी सीमा हटरतना अत्रे, भूमि विशनानी, केनी विशनानी, सीमा,दीपिका चंचलानी ने सहयोग दिया।समर कैंप में 50 से अधिक बच्चो ने पंजीकरण करवाया। कार्यक्रम का संचालन मनीषा चंचलानी ने किया एवं आभार नीलम बजाज द्वारा किया गया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!