
पत्रकार राजेंद्र प्रसाद यादव बैतूल जिले के भैंसदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत रतनपुर में आज खांडेराय होली मेला लगा हुआ है मेला घूमने ग्रामीण अंचलों से लगभग 10 गांव के लोग इस मेले को देखने आते हैं तथा संतरा माला अंगूर आइसक्रीम इनका बच्चे तथा लेडिस बुजुर्ग सभी लुप्त उठते हैं और होली का यह पर्व बड़ी धूमधाम से मनाते हैं तथा सभी गांव में मेहमान आते हैं तथा एक होली का विशेष तौर पर मेला मनाया जता है