
अलीराजपुर से संवादाता तुषार राठौड़ की खास रिपोर्ट, ✍️
अलीराजपुर – अलीराजपुर के ग्राम मोरधी शादी में अधिक बजने वाले DJ.को चांदपुर थाने में जप्त कर कार्यवाही की गयी।वही अधिकारी SDM. अलीराजपुर द्वारा पटवारी इडू कनेश को त्वरित कार्यवाही करते हुए नोटिस देकर जवाब मांगा।ज्ञात रहे की 21 मार्च रात में इडू पटवारी की ग्राम मोरधी चांदपुर थाना क्षेत्र में शादी थी,जिसमे एक से अधिक DJ. होने की सुचना प्राप्त होते ही प्रशासन ने सक्रियता दिखाकर त्वरित कार्यवाही की।