
..
कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह के निर्देश पर वाहनों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाए जाने के पालन में आज जिला परिवहन अधिकारी श्री गिरजेश वर्मा ने विदिशा शहर मे सागर रोड, अशोकनगर रोड एवं करारिया चैराहे पर वाहनों की चेकिंग की कार्यवाही की। इस कार्यवाही के दौरान 37 वाहन नियम विरुद्ध चलते पाए जाने पर उनके विरुद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए 29 वाहनों से मौके पर शमन शुल्क 2,02,280 एवं मोटर यान कर 40412 इस प्रकार कुल राजस्व 2,42,692 रुपए वसूल किए गए हैं। शेष 08 वाहन प्रकरण निराकरण की प्रत्याशा में जप्त कर परिवहन कार्यालय परिसर एवं पुलिस थाना करारिया में सुरक्षार्थ रखे गए हैं।
उक्त कार्रवाई के दौरान विशेष रूप से यात्री बसों में पात्रता से अधिक सवारी ले जाना, भारवाही वाहनों में पात्रता से अधिक माल ढोना तथा मध्यप्रदेश मोटरयान कर जमा न होने के संबंध में जांच की गई थी। प्राप्त निर्देशों के पालन में वाहन चेकिंग की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।