
बुधवार को दादा गुरू खण्डवा में पदमकुंड में पूजन, आचमन के बाद करेंगे नगर भ्रमण
आयोजन समिति सदस्यों ने शहर में घूम कर दादा गुरु के स्वागत का किया अनुरोध,
खण्डवा।। तीर्थ नगरी ओमकारेश्वर में दादा गुरु एवं परिक्रमा वासियों द्वारा मां नर्मदा की परिक्रमा मंगलवार को पूर्ण हुई जहां दादा गुरु ने मां नर्मदा की पूजा अर्चना कर भगवान भोलेनाथ के दर्शन किए, नर्मदा जी की परिक्रमा पूर्ण करने के पश्चात बुधवार को शाम 4:00 बजे दादा गुरु भक्तों के साथ दादाजी की नगरी खंडवा आ रहे हैं, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि दादा गुरु की परिक्रमा समापन के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल के साथ क्षेत्र के विधायक नारायण पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि नर्मदा पूजन के अवसर पर उपस्थित थे, 17 अक्टूबर 2020 दुनिया का पहला निराहार महा व्रत का पालन कर रहे दादा गुरु मात्र नर्मदा जल का ही सेवन कर रहे है. कभी कभी जल न लेकर लेकर मात्र वायु का सेवन करते हुए नर्मदा जी की तीन परिक्रमा पैदल चल कर रहे हैं। इंजीनियर अखिलेश गुप्ता ने बताया कि दादा गुरु ने पैदल 3500 किलो मीटर की तीसरी नर्मदा परिक्रमा 18 मार्च 25 को पूरी कर ली है, वे 19 मार्च को सडक मार्ग से खंडवा शाम 5 बजे पदमकुड में भगवान भोले नाथ के दर्शन कर पदम कुड़ के जल का आचमन करेंगे, पदम कुड के दर्शन के बाद नगर भ्रमण करेंगे । जिसमें झीलोद्यान, गर्ल्स डिग्री कॉलेज मेडिकल चौक, दिगम्बर जैन मंदिर शीतला माता मंदिर, केवलराम चौक, घंटाघर, शेर चौराहा होते हुए जलेबी चौक से शनि मंदिर अंजनी टॉकीज होते हुए गणेश गौशाला भवानी माता मंदिर पश्चात श्री दादा दरबार पहुंचेंगे, जहां नर्मदा मैया श्री दादाजी धूनी वाले के दर्शन, पूजन के बाद शाम 7.30 गणेश गौशाला में गोग्रास देंगे और भजन संध्या में शामिल होंगे । इस अवसर पर दादा गुरु भक्तों को आशीर्वाद देंगे । समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि दादा गुरु के मंगल आगमन पर स्वागत को लेकर आयोजन समिति के अखिलेश गुप्ता, हरीश कोटवाले ,सुनील जैन, आशीष चटकेले,धर्मेंद्र बजाज व आयोजन समिति सदस्यों ने स्वागत मार्ग पर आमजन से दादा गुरु का पुष्प वर्षा कर स्वागत करने का अनुरोध किया, इस धार्मिक आयोजन हेतु सांसद ज्ञानेश्वर पाटील, विधायक कंचन मुकेश तनवे, महापौर अमृता अमर यादव, विधायक नारायण पटेल, विधायक छाया मोरे, जिला पंचायत अध्यक्ष पिंकी सुरेश वानखेडे, भाजपा जिलाध्यक्ष राजपालसिंह तोमर, सुभाष खंडेलवाल, रितेश गोयल, हरीश कोटवाले, रामचंद मौर्य, धर्मेन्द्र बजाज, दिनेश पालीवाल लखन नागोरी, प्रीतम पटेल, सुनील बंसल, ओमप्रकाश अग्रवाल, , विजय ऐन, दीपक पालीवाल, सुनील जैन, उवेजा, रवि आव्हाड, राकेश पालीवाल, अभिषेक अग्रवाल, शैलेष पालीवाल, पंकज अग्रवाल, राकेश मालवीय, प्रेम पिपलोनिया, अंतरसिंह तंवर, हरीश आधले आदि ने भक्तों से आग्रह किया है कि अधिक में अधिक संख्या में पधारकर दुर्लभ संत के दर्शन कर अपने जीवन को कृतार्थ करे। इस मौके पर विश्वास सोनी द्वारा गौशाला में लगाई गई दादा गुरु के चित्रों की प्रदर्शनी लगाई जावेगी।