
एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा
रंग पंचमी के अवसर पर बुधवार को निकलेगी भव्य श्री दादाजी फाग यात्रा,
खंडवा रंगों के उत्सव के लिए तैयार,
उत्सव समिति विधायक, महापौर, सांसद और महादेवगढ़ मंदिर संरक्षक ने की सहभागिता की अपील,
खंडवा | रंगों और उल्लास का पर्व रंग पंचमी खंडवा में विशेष हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस बार श्री दादाजी फाग उत्सव समिति एवं सकल हिंदू समाज के तत्वावधान में भव्य श्री दादाजी फाग यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस ऐतिहासिक यात्रा को लेकर शहरभर में उत्साह का माहौल है और तैयारियाँ की गई हैं। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि श्री दादाजी फाग उत्सव समिति के तत्वाधान में रंग पंचमी पर बुधवार को प्रातः 10:00 बजे नगर निगम तिराहे से यात्रा प्रारंभ होकर टाउन हॉल घंटाघर मुंबई बाजार केवल राम पेट्रोल पंप से पार्वती बाई धर्मशाला पहुंचेगी, जिसमें हजारों की संख्या में नागरिक,युवा एवं बड़ी संख्या में मातृशक्ति की उपस्थिति होगी, इस यात्रा को सफल बनाने के लिए श्री फाग उत्सव समिति, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल खंडवा विधायक कंचन मुकेश तनवे, महापौर अमृता अमर यादव, सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने यात्रा में सहभागिता की अपील की है। वहीं, महादेवगढ़ मंदिर संगठन के संरक्षक अशोक पालीवाल ने भी श्रद्धालुओं से इस आयोजन में शामिल होने का आह्वान किया है, बैंड-बाजे और डीजे की धुन पर झूमेंगे श्रद्धालु, भव्य राधा-कृष्ण झांकियाँ होंगी आकर्षण का केंद्र, आदिवासी नृत्य दल प्रस्तुत करेंगे पारंपरिक नृत्य, तोप से होगी गुलाल और फूलों की वर्षा तैयारियों को लेकर समन्वय बैठकें सकल हिंदू समाज की अगुवाई में सिटी कोतवाली थाना में बैठक संपन्न हुई, जिसमें यात्रा की सभी तैयारियों पर चर्चा की गई। बैठक में आयोजन समिति के मोहन काशिव, जीवन डिंडोरे, गिरीश बजाज, रामचंद्र मौर्य, रविंद्र आव्हाड सहित कई वरिष्ठ सदस्य मौजूद रहे।
इससे पहले, महापौर अमृता अमर यादव की अध्यक्षता में नगर निगम में विशेष बैठक हुई, जिसमें पार्षदगणों ने अपने वार्डों से अधिक से अधिक नागरिकों को यात्रा में शामिल करने का निर्णय लिया। आयोजन समिति के रामचंद्र मौर्य,मोहन काशीव, रविन्द्र आव्हाड, गिरीश बजाज, जीवन डिंडोरे ने कहां की यात्रा में खंडवा ही नहीं, आसपास के अंचलों से भी लगभग 15,000 से अधिक श्रद्धालु सम्मिलित होंगे। डीजे, बैंड-बाजे, गुलाल और फूल उड़ाने के लिए तोप आदि विशेष आकर्षण होंगे। यह यात्रा रंग पंचमी के उत्साह को कई गुना बढ़ा देगी, सांसद, महापौर, विधायक ने कहा कि हमारे पारंपरिक त्योहार हमारी संस्कृति की पहचान हैं। यह फाग यात्रा केवल रंगों का पर्व नहीं बल्कि सामाजिक एकता और भाईचारे का संदेश भी देती है। मैं सभी शहरवासियों से आग्रह करती हूँ कि बड़ी संख्या में इस यात्रा में शामिल हों और इसे ऐतिहासिक बनाएं एवं ऐतिहासिक श्री दादाजी फाग यात्रा का हिस्सा बने,जहां हजारों श्रद्धालु इस यात्रा में रंग और भक्ति के रंग में सराबोर होंगे।