
एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा
खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने लोकसभा में दिया उद्धबोधन,बजट का समर्थन किया,
लोकसभा में लाल चौकी ट्रैक को मथेला से करने का मुद्दा उठाया,
खंडवा ।। आम बजट में रेल मंत्रालय की अनुपूरक मांगों के परिपेक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का लोक सभा सदन में आभार व्यक्त कर सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने अपना उद्धबोधन दिया और कहां की बीज बोया था विश्वास का बरगद हो रहा है जो भी वादा किया था वह सब पूर्ण हो रहा है,
समाजसेवी और प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने सोमवार रात्रि 9 बजे लोक सभा सत्र के चलते देशभर में रेलवे द्वारा रेल यात्रियों को दी जा रही सुविधाओं में लगातार हो रही बढ़ोतरी का उल्लेख किया, और खंडवा संसदीय क्षेत्र में रेलवे की सौगात के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी जी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने बताया कि आज रेलवे के क्षेत्र में प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन और माननीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के जबरदस्त कुशल मैनेजमेंट ने रेलवे की दशा और दिशा बदल दी। प्रधानमंत्री जी और रेल मंत्री जी के कुशल प्रबंधन के कारण प्रयागराज में कुंभ आयोजन के दौरान रेलों का रैला लग गया।देश के कोने कोने से ट्रेनें चलाई गई।
देशभर में अमृत भारत स्टेशन योजना से विकास की गंगा बह रही है। अब केवल महानगरों के स्टेशनों को ही नहीं छोटे छोटे रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प हो रहा है।पूरे देश के रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास तेज गति से हो रहे है। रेलवे के क्षेत्र में पूरे देश में कहीं भी दिखेंगे तो हमें हर जगह विकास और निर्माण कार्य होते दिख जाएंगे।स्टेशनों पर स्वच्छता देखते ही बनती हैं। स्टेशनों के पुनर्विकास एयरपोर्ट की तर्ज पर किए जा रहे हैं,
रेल यात्रियों को स्टेशनों पर प्लेटफार्मो पर सुविधाओं में प्रतिदिन बढ़ोतरी की जा रही है। बुजुर्ग, दिव्यांग ,बीमार यात्रियों को व्हील चेयर,बैटरी कार,एस्केलेटर, लिफ्ट की सुविधाएं मिलने से यात्रा करना आसान हो गया है, पुराने रेल डिब्बों को बदलकर नये एल एच बी कोच लगाएं जा रहे है, ट्रेनों में साफ
सफाई,स्वच्छ धुले हुए बेड रोल से यात्रियों की यात्रा आरामदायक हो गई है, ट्रेनों को आधुनिक तकनीकों से परिचालन किया जा रहा है। जिससे ट्रेनें समय पर चल रहीं हैं इसके साथ ही पूरी सुरक्षा के ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। कवच जैसे उपकरणों से ट्रेनों की दुर्घटनाओं पर रोक लग गई है, शत प्रतिशत विद्युतिकरण की तरफ रेलवे पहुंच गया है। डीजल की निर्भरता खत्म हुई है अब ट्रेनें तेज गति के साथ प्रदूषण मुक्त परिचालन कर रही है,लगातार नए ट्रैक बनाए जा रहे हैं। देश के कोने कोने में ट्रेनों की सुविधा पहुंचने के लिए नए रूट के सर्वे कर स्वीकृति दी जा रही हैं।
देश में मीटर गेज को ब्रॉडगेज में तेजी से बदलने का कार्य अंतिम चरण है, जहां सिंगल लाइने है वहां दोहरीकरण किया जा रहा है। जहां दोहरीकरण है। वहां तीसरी और चौथी रेल लाइने बिछाई जा रही है, प्रवक्ता सुनील जैन रेलवे समिति सदस्य मनोज सोनी ने बताया कि सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने रेलवे के क्षेत्र में 3514 करोड से खंडवा से भुसावल के बीच तीसरी चौथी रेल लाइन बिछाने के लिए सौगात देने पर प्रधानमंत्री जी और रेल मंत्री जी का आभार व्यक्त किया, सोमवार रात्रि में लोकसभा में सांसद श्री पाटिल ने खंडवा शहर वासियों को लाल चौकी क्षेत्र में रेल ट्रैक से होने से आ रही परेशानियों से अवगत कराते हुए। व्हाया मथेला से खंडवा की तरफ इस रेलमार्ग को परिवर्तन की मांग रखी।