
“राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर प्रारम्भ”
* शहीद श्री खेमचंद डौर्बी राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट की राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्रा इकाई के तत्वावधान में सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया, सरस्वती वंदना, स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुभारंभ हुआ।
* विशेष शिविर के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोo विनय कुमार विद्यालंकार ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर विद्यार्थियों में आत्मनिर्भरता, स्वावलंबन एवं सेवा की भावना का विकास करते हैं, इन शिविरों में आकर विद्यार्थियों की सामाजिक प्रतिभा का विकास होता है एवं परस्पर सहयोग की भावना सुदृढ़ होती है, महाविद्यालय में एनएसएस की छात्रा इकाई का यह प्रथम विशेष शिविर है इसके माध्यम से हमारी छात्राओं के सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। 7 दिन तक ये छात्राएं अपने घर परिवार एवं सुख- सुविधाओं से दूर रहकर स्वयं ही समस्त कार्यों को करेंगी। सामाजिक उत्थान के कार्यों की प्रेरणा भी मिलेगी, महाविद्यालय की इकाई ने ग्राम रोपा को गोद लिया है , रोपा की स्वच्छता की जाएगी तथा ग्रामवासियों को सरकार से मिलने वाली योजनाओं व नीतियों के विषय में जागरूकता भी की जाएगी।
* उद्घाटन सत्र के विशिष्ट अतिथि उच्च न्यायालय के अधिवक्ता डॉ दीप रिखाड़ी ने राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े अपने छात्र जीवन के अनुभवों को साझा करते हुए स्वयंसेवियों को राष्ट्रीय सेवा योजना का प्रमाण पत्र दिखाकर अपने सफल जीवन का श्रेय राष्ट्रीय सेवा योजना को दिया । उन्होंने कहा कि सेवा का भाव बोलकर नहीं आता बल्कि इसकी प्रेरणा व्यक्ति को भीतर से मिलती है । डॉ.दीपक ने स्वयंसेवियों को राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व के बारे में बताया और कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण मंच प्रदान करता है। कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती ममता पांडे ने अगले सात दिवसों की रूपरेखा स्वयं सेवकों के समक्ष रखी।
* मंच संचालन महाविद्यालय में संस्कृत विभाग के डॉ. भुवन मठपाल ने किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापकों डॉ.जयति दीक्षित, डॉ. ईप्सिता सिंह, डॉ.तरुण कुमार आर्य आदि उपस्थित रहे।
छात्रा इकाई में ज्योति रिखाडी़, आरती, हिमानी भंडारी, बबीता कारगेती, हिमानी बिष्ट, प्रतिभा, सुनीता, कोमल, मनीषा, निधि, रजनी, उर्मिला, शिवानी, करिश्मा, बबीता, जया बिष्ट, कोमल, दीक्षा, मनीषा हाल्सी, सहायक प्रेमा, ललित, मुकेश रावत आदि उपस्थित रहे।