
बस स्टेण्ड से रेल्वे मार्ग पर रेल्वे प्रशासन ने लगाया गेट,आम नागरिक व यात्रि परेशान
झालावाड़ जिले के चौमहला बस स्टेण्ड वासी व व्यापारियो ने चौमहला रेल्वे स्टेशन मास्टर को डीआरएम के नाम ज्ञापन दिया
दरअसल दिनांक 16 मार्च 25 को रेल्वे प्रशासन के द्वारा चौमहला बस स्टेण्ड से स्टेशन की तरफ जाने वाले मार्ग पर गेट लगाकर ताला लगा दिया
जिसके चलते ट्रेनो से उतरने वाले यात्रियो के सहित राहिगर परेशान हुए यहां तक कि बच्चे बुढे और महिलाए गेट को फांदकर जान जोखिम मे डालकर निकलते हुए दिखाई दिए
ऐसे दुकानदारो और आमजन ने समस्या के समाधान के लिए स्टेशन मास्टर चौमेला और एसडीएम गंगधार को ज्ञापन दिया
स्टेशन मास्टर चौमेला ने व्यापारियो को आश्वासन दिया की रेल्वे प्रशासन से बात करके समस्या का समाधान किया जाएगा