
कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट
*
*कटनी*- पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत रंजन द्वारा आपराधिक गतिविधियों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के दौरान अति. पुलिस अधीक्षक डा. संतोष डेहरिया के निर्देशन तथा एस. डी. ओ. पी. स्लीमनाबाद प्रभात शुक्ला के मार्गदर्शन में आज दिनांक 17/03/25 को थाना प्रभारी बहोरीबंद निरीक्षक सुरेन्द्र शर्मा द्वारा स्टाफ के साथ रेड कार्यवाही कर ग्राम बुधनवारा से 05 जुआरियों को गिरफ्तार कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।दिनांक 17/03/25 को मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम बुधनवारा आम का बगीचा रंगमंच के पास कुछ लोग बैठकर ताश पत्तों से रुपए पैसों की हारजीत का दांव लगाकर जुआं खेल रहे हैं, सूचना पर रेड कार्यवाही की गई। ग्राम बुधनवारा में रंगमंच के पास बगीचा में आम के पेड़ के नीचे बैठकर ताश पत्तो से रुपये पैसो की हार जीत का दाँव लगाकर जुआं खेलते 01. रामसुजान लोधी, 02. अर्जुन रजक, 03. जयकुमार पटेल, 04. कमलेश कोल सभी नि. ग्राम बुधनवारा तथा 05. मानसिंह गौड नि. नयागाँव मिले जिन्हे घेराबंदी कर पकडकर आरोपियो के कब्जे से ताश के 52 पत्ते तथा नगदी 870 रुपये जप्त कर सभी पाँचों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई एवं आरोपियो के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई ।
भूमिका उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सुरेन्द्र शर्मा, प्र आर सुनील बागरी आर. दीपक सिंह आर. अतुल जैन, आर. कोमल शा आर. आकाश साहू, आर. सतेन्द्र पटेल, आर. मोहित साहू की विशेष भूमिका रही ।