
एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा
चैंबर ऑफ़ कॉमर्स खंडवा ने खंडवा , खरगोन, बड़वानी,अलीराजपुर नये रेलमार्ग को स्वीकृति के लिए पत्र भेजा।
खण्डवा-पूर्व निमाड़ चैंबर ऑफ कॉमर्स खंडवा ने आदिवासी, वनवासी क्षेत्र की वर्षों से की जा रही मांग खंडवा, खरगोन,अलीराजपुर नई रेल लाइन की स्वीकृति देने की मांग को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र भेजा है।
चैंबर ऑफ़ कॉमर्स खंडवा अध्यक्ष सुनील बंसल ने पत्र में लिखा की खंडवा अलीराजपुर रेल मार्ग बनने से उतर और पूर्वी भारत की गुजरात के शहरों से 200 किमी की दूरी कम हो जाएगी जिससे यात्री किराया और माल भाड़े में बचत होगी।
रेल समिति सदस्य मनोज सोनी ने बताया कि खंडवा खरगोन बड़वानी अलीराजपुर के बीच 6 जुलाई 2024 को नई रेल लाइन बिछाने के लिए सर्वे की स्वीकृति दी गई है इसके बाद उपरोक्त क्षेत्र में सर्वे का कार्य पश्चिम रेलवे के वडोदरा मंडल के निर्माण विभाग द्वारा तेज गति से किया जा रहा है। इस रेलमार्ग के बनाने से ।
*(1)* वड़ोदरा से व्हाया रतलाम इंदौर ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग की दूरी =530 किमी
*वड़ोदरा से वाह्य अलीराजपुर ,खरगोन, खंडवा ,ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग की दूरी =430 किमी*
*➖100 किमी दूरी कम होगी*
*(2)* वडोदरा वाह्य नंदुरबार, भुसावल, वाराणसी की दूरी = 1530 किमी
*वड़ोदरा वाह्य अलीराजपुर खरगोन खंडवा वाराणसी की दूरी= 1314 किमी*
*➖206 किमी दूरी कम होगी*
*(3)* वड़ोदरा वाह्य भुसावल , अकोला परली बैजनाथ ज्योतिर्लिंग वर्तमान में सीधी कोई रेल सेवा नहीं। दूरी=910 किमी
*वड़ोदरा वाह्य अलीराजपुर खरगोन खंडवा अकोट अकोला परली बैजनाथ ज्योतिर्लिंग दूरी= 870 किमी*
*40 किमी दूरी कम और आसान रेल कनेक्टिविटी होगी।*
*(4)* वड़ोदरा वाह्य भुसावल ,नागपुर दूरी = 860 किमी
*वड़ोदरा वाह्य अलीराजपुर खरगोन,खंडवा,अकोट,अकोला, (नया गेज कन्वर्शन रूट खंडवा अकोट अकोला) नागपुर की दूरी= 820 किमी*
*40 किमी दूरी कम होगी साथ ही वडोदरा,अहमदाबाद गुजरात से नागपुर के लिए यात्री ट्रेनों, गुड्स ट्रेनों के परिचालन के लिए अतिरिक्त नया रेल रूट उपलब्ध होगा।*
*(5)* *अलीराजपुर बडवानी खरगोन खंडवा नये रेलमार्ग से आदिवासी,वनवासी क्षेत्र भुसावल,जलगांव, मनमाड़, बैंगलोर ,औरंगाबाद, अकोला, नांदेड़ हैदराबाद,वाराणसी,प्रयागराज, जबलपुर,रीवा भोपाल नई दिल्ली रेल रूट से जुड़ जायेगा। इस रूट के निर्माण से गुजरात के विभिन्न शहर महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश,बिहार, उतर प्रदेश,दिल्ली, जम्मू कश्मीर की ओर नये वैकल्पिक रेलमार्ग में शर्ट कट सिद्ध होगा।*
*अलीराजपुर खरगोन खंडवा नई रेल मार्ग से गुजरात राज्य के शहरों की दूरी मध्य प्रदेश महाराष्ट्र उत्तर प्रदेश बिहार के शहरों से के बीच घटेगी।
*रेल मार्ग*
*खण्डवा रेलवे स्टेशन*
➖दिल्ली-मुम्बई
➖अजमेर हैदराबाद,
➖मुंबई ,प्रयागराज , वाराणसी हावड़ा के मध्य ।
भुसावल मंडल का बड़ा,प्रमुख रेल जंक्शन है जो कि 150 वर्षों से रेल सुविधा दे रहा है। यह रेलवे स्टेशन विभिन्न ट्रेनों के माध्यम पूरे देश के अनेक शहरों से जुड़ा है।
*(1,)➖*खंडवा से रेल परिवहन,गुड्स ट्रेनों से* लोडलिंग (प्रति माह 15 रैक )
अनलोडिंग 30 रैक प्रतिमाह
*➖ गेहूं, दालें, मक्का,खाद,चावल,सीमेंट आदि।*
*➖खंडवा रेल परिवहन से प्रतिमाह 20 करोड़ आय अर्जित*
*( 2 ) खंडवा स्टेशन से प्रतिदिन 12000 यात्री संख्या का आवागमन होता है।*
*(3) खंडवा स्टेशन से प्रतिवर्ष 2 लाख यात्रियों द्वारा टिकट आरक्षण किए जाते।* *इससे 13 करोड़ प्रतिवर्ष की आय अर्जित होती हैं*
*(4) खंडवा स्टेशन से प्रतिवर्ष 15 लाख अनारक्षित टिकटों की बिक्री होती हैं। जिससे प्रतिवर्ष 12 करोड़ की आय अर्जित होती हैं।*
*(5) खंडवा स्टेशन NSG 3 श्रेणी का स्टेशन है।*
*(6) खंडवा स्टेशन पर up और down की 152 ट्रेनों का ठहराव होता है।*
*सड़क मार्ग*
➖ *खंडवा ,खरगोन,बडवानी, अलीराजपुर के सड़क मार्ग पर प्रतिदिन 100 से अधिक बसों का आवागमन होता है। इन स्थलों के बीच प्रतिदिन हजारों की यात्री संख्या आवागमन करती हैं।
*पूर्वी और पश्चिम निमाड़ के रेल यात्रियों की सुविधाओ में वृद्धि करने और माल परिवहन में बचत ,रेलवे को राजस्व वृद्धि के लिए उपरोक्त रेलमार्ग के स्वीकृति की शीघ्रता से घोषणा कर आदिवासी क्षेत्र को सौगात देने की मांग चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज खंडवा के अध्यक्ष सुनील बंसल,सचिव संतोष गुप्ता,गोवर्धन गोलानी, संरक्षक गुरमीत सिंह ऊबेजा,रेल समिति सदस्य मनोज सोनी,नारायण बाहेती,कमल नागपाल,सुनील जैन ,ओम प्रकाश अग्रवाल,मनीष अग्रवाल और संस्था के अन्य सदस्यों ने की है।*