
एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता, खण्डवा
कलेक्टर श्री गुप्ता ने लंबित #अनुकंपा_नियुक्ति के प्रकरणों की समीक्षा की
लंबित प्रकरण के निराकरण में देरी करने पर बीईओ खंडवा को कारण बताओ नोटिस जारी
——–
कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभिन्न विभागों में लंबित अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने कहा कि भोपाल में जो प्रकरण लंबित है, उनका फोलोअप लिया जाए तथा निराकरण करने के लिए डीओ लेटर भी लिखा जाए। उन्होंने अनुकंपा के लंबित प्रकरणों की जानकारी विभागवार ली। कलेक्टर श्री गुप्ता ने अनुकम्पा नियुक्ति के संबंध में 2 साल से लंबित प्रकरण के निराकरण में देरी करने पर बीईओ खंडवा को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में आवेदकों से कहा कि चतुर्थ श्रेणी की सैलरी भी अच्छी होती है और प्रमोशन भी मिलता है, जिन्होंने तृतीय श्रेणी के लिए आवेदन किया है वे चाहें तो चतुर्थ श्रेणी के लिए भी आवेदन कर सकते हैं,क्योंकि ज़िले में अनुसूचित जाति वर्ग में तृतीय श्रेणी के रिक्त पद नहीं है। उन्होंने कहा कि एनपीएस से संबंधी प्रकरणों में कोई समस्या हो तो कोषालय में जाकर निराकारण करा सकते हैं। बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने अनुकम्पा से संबंधित सभी आवेदकों की समस्याएं सुनी।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री के.आर. बड़ोले, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अंशु जावला सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगण मौजूद थे।