
एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा
स्वयं सहायता समूह द्वारा उत्पादित कुसुम फसल खरीदी के लिए जापान की कंपनी ने किया अनुबंध
जापान की कंपनी के सदस्यों ने कलेक्टर श्री गुप्ता से की मुलाकात
खण्डवा- ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा संचालित #स्वयं_सहायता_समूह के सदस्यों की अपनी कंपनी ‘’कृषि नमामि आजीविका फार्मर प्रोड्यूसर’’ के नेतृत्व में औषधि उपयोग में आने वाली #कुसुम की फसल को देखने और उत्पादित फसल की खरीदी हेतु खाद्य कलर बनाने वाली जापान की कंपनी द्वारा सदस्यों द्वारा उगाई जा रही कुसुम की फसल का भ्रमण किया गया। गुणवत्ता के आधार पर जापान की कंपनी ने फसल खरीदी के लिए अनुबंध का प्रस्ताव रखा। कंपनी के संचालकों द्वारा विदेशी मेहमानों की कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता और जिला पंचायत सीईओ डॉ. नागार्जुन बी गौड़ा से मुलाकात करवाई गई।
कृषि नमामि आजीविका फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के सी.ई.ओ. श्री सुनील पंडोले ने बताया कि औषधी उपयोग में आने वाली फसल कुसुम के फूल है। कुसुम के फूलों का मुख्य रूप से खाद्य कलर बनाने हेतु उपयोग किया जाता है। निमाड़ क्षेत्र की यह बहुत पुरानी फसल है जो विलुप्त होने के कगार पर थी।समूह के सदस्यों के द्वारा उत्पादित कर इसे फिर से क्षेत्र में लाया गया है।