
एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा
कलेक्टर श्री गुप्ता ने दोंदवाड़ा स्थित इकाई का किया निरीक्षण
खण्डवा-कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता एवं जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक श्री एम.एस. रावत के द्वारा बुधवार को दोंदवाड़ा स्थित इकाई मेसर्स फोर स्टॉरर पॉली प्रा. लि. का निरीक्षण किया गया। इकाई के डॉयरेक्टर श्री मुरली मित्तल ने इकाई के उत्पादित टेक्निकल टेक्सटाइल वोवन सेक बेग निर्माण के प्रोसेस एवं प्लांट की तकनीकी कार्यप्रणाली की जानकारी प्रदाय की।कलेक्टर श्री गुप्ता ने इस उद्योग में आने वाली समस्याओं की जानकारी ली।
इकाई के डायरेक्टर श्री मुरली मित्तल ने बताया की उत्पाद को निर्यात करने में कठिनाई, इकाई में पानी की कमी एवं खंडवा से छैगांवमाखन को फोरलेन रोड बनाने की मांग की। कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने इन समस्याओं का शीघ्र ही निराकरण करने का आश्वासन दिया है।
इस दौरान कम्पनी के सदस्य श्री सिद्धार्थ जैन, श्री आशुतोष माहेश्वरी, श्री तपन डोंगरे, श्री उत्तम मित्तल, श्री शांतनु डोंगरे, श्री मनोज मित्तल एवं फैक्ट्री मैनेजर सुजीत कुमार बिस्वाल, आदि मौजूद रहे।